VIDEO: उन्मुक्त चंद ने अमेरीका में फिर मचाई तबाही, 69 गेदों पर ठोके 132 रन, लगाए 22 छक्के-चौके

उन्मुक्त के अलावा उनकी टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 का स्कोर नहीं छु सका.

भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहकर अमेरीका क्रिकेट का दामन थामने वाले उन्मुक्त चंद ने एक बार फिर अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए सबका ध्यान खींचा है. उन्मुक्त चंद ने माइनर क्रिकेट लीग में सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए महज 69 गेंदों में 132 रन बना डाले.

उनमुक्त चंद की इस पारी के दम पर सिलिकॉन वैली ने ऑस्टिन एथलेटिक्स को 6 विकेट से हरा दिया. ऑस्टिन एथलेटिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 184 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन अकेले उनमुक्त चंद ने सिलिकॉन वैली को जीत दिला दी.

उन्मुक्त ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 191 के स्ट्राइकरेट से 69 गेंदो पर 132 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होने 15 चौके और 7 छक्के लगाए. अगर बॉउड्री रन ही काउंट करें तो मात्र 22 गेंदो पर 102 रन बना डाले.

उन्मुक्त के अलावा उनकी टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 का स्कोर नहीं छु सका. उन्होने पहले 52 गेंदो पर अपना शतक पूरा किया. उन्होने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. इसके बाद 132 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.

माइनर क्रिकेट लीग में उनमुक्त का धमाल
उनमुक्त चंद ने माइनर क्रिकेट लीग में अबतक 14 पारियों में 532 रन बनाए हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का औसत 53.20 है. साथ ही इस लीग में उन्होंने पहली बार शतक जड़ा है. बता दें माइनर क्रिकेट लीग में 16 मैचों में 564 रन बनाकर रवि इंदर सिंह मेहरा टॉप पर हैं. हालांकि जल्द ही उनमुक्त इन्हें पछाड़कर नंबर 1 बन सकते हैं.

Leave a Comment