Home SPORTS सिराज-पांड्या का धमाल, लंका को 10 विकेट से रौंद भारत ने 8वीं बार जीता एशिया कप, टूटा 50 साल का रिकॉर्ड

सिराज-पांड्या का धमाल, लंका को 10 विकेट से रौंद भारत ने 8वीं बार जीता एशिया कप, टूटा 50 साल का रिकॉर्ड

0
सिराज-पांड्या का धमाल, लंका को 10 विकेट से रौंद भारत ने 8वीं बार जीता एशिया कप, टूटा 50 साल का रिकॉर्ड

India vs Sri Lanka, Final: एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका को रौंदकर टीम इंडिया ने चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। टॉस जीतकर पहले खेलने का फैसले करने वाले श्रीलंकाई कप्तान का फैसला गलत साबित हुआ| पहले खेलते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई है। फाइनल (India vs Sri Lanka, Final) में यह भारत के खिलाफ वनडे में श्रीलंका का न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले श्रीलंका को भारत ने इसी साल जनवरी में 22 ओवर में सिराज की घातक गेंदबाजी के दम पर 73 रन पर समेट दिया था।

India vs Sri Lanka, Final

India vs Sri Lanka, Final में पहले गेंदबाजी करते हुए सिराज ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसांका को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। इसके बाद सिराज ने अंदर आती गेंद पर सदीरा समरविक्रमा को तीसरी गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसी ओवर में मोहम्मद सिराज ने चौथी गेंद पर उन्होंने चरिथ असलंका को ईशान किशन के हाथों कैच कराया।

India vs Sri Lanka, Final

हालांकि, सिराज अगली गेंद पर हैट्रिक से चूक गए। लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने एक बेहतरीन आउट स्विंगर पर धनंजय डिसिल्वा को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया। सिराज यहाँ नहीं रूके और इसके बाद अगला ओवर करने आये और छठे ओवर में दासुन शनाका को और 12वें ओवर क्लीन बोल्ड कर दिया| इसके बाद कुसल मेंडिस को बोल्ड कर आउट किया।

India vs Sri Lanka, Final

सिराज का साथ पांड्या ने भी बखूबी दिया और हार्दिक पांड्या ने भी तीन विकेट लिए। हार्दिक पांड्या ने दुनिथ वेलालगे, मदुशन और पथिराना का विकेट चटकाया। तेज गेंदबाज बुमराह ने पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज परेरा को पवेलियन भेजा था। India vs Sri Lanka, Final में श्रीलंका के सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने लिए। टीम इंडिया के मियां भाई सिराज ने सात ओवर में एक मेडन रखते हुए 21 रन देकर छह विकेट चटकाए। India vs Sri Lanka, Final में हार्दिक ने 2.2 ओवर में तीन रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि बुमराह ने पांच ओवर में 23 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया।

जवाब में टीम इंडिया ने बिना विकेट खोये लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की|लक्ष्य का पीछा करते हुए ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए आए हैं। पहले ओवर में इन दोनों ने सात रन जोड़े। दोनों ने मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले। भारत ने 6.1 ओवर में फाइनल मैच 10 विकेट से जीत लिया। ईशान किशन और गिल दोनों नाबाद रहे|