Caribbean Premier League 2023: कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) का गुरुवार देर रात आगाज Daren Sammy National Cricket Stadium, Gros Islet, St Lucia में हुआ। पहले मैच में जमैका तल्लावाह (JT) और सेंट लूसिया किंग्स (SLK) के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। ब्रैंडन किंग की नेतृत्व वाली टीम फॉफ डु प्लेसिस की टीम पर भारी पड़ी और जीत दर्ज करने में सफल रही।
Saint Lucia Kings vs Jamaica Tallawahs, 1st Match
लीग के पहले मैच (Saint Lucia Kings vs Jamaica Tallawahs, 1st Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका तल्लावाह ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट लूसिया किंग्स, (SLK) 20 ओवर में 176 रन ही बना सकी। जमैका ने सेंट लूसिया को 11 रन से मात देकर CPL 2023 में जीत के साथ शानदार आगाज किया।
ब्रैंडन किंग ने 53 गेंद पर 9 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 83 रन जड़े
सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे जमैका के सलामी बल्लेबाज कप्तान ब्रैंडन किंग और किर्क मैकेंजी के बीच पहले विकेट के लिए 44 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। एक छोर पर खड़े ब्रैंडन किंग ने ताबड़तोड़ रन बनाने जारी रखे तो वहीं, दूसरे छोर से टीम के लगातार विकेट गिरते रहे। विंडीज टीम के धाकड़ बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने 53 गेंद पर 9 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 83 रन की तूफानी पारी खेली।
रोस्टन चेज ने तीन व अल्जारी जोसेफ ने झटके दो विकेट
ब्रैंडन किंग के अलावा और किसी के भी बल्ले से रन नहीं निकले। किर्क मैकेंजी 20, शमरह ब्रूक्स 12, अमीर जांगू 0, आर रेफर 16 और इमाद वसीम 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीन बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सकते तो वहीं, एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका। सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से रोस्टन चेज ने तीन विकेट और अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट चटकाए।
कप्तान फॉफ डु प्लेसिस हुए फ्लॉप
After the India T20 series, Brandon King continues his reign in the CPL. ⭐ #CPLOnFanCode #CPL23 pic.twitter.com/h7JY2E3gFY
— FanCode (@FanCode) August 17, 2023
जवाब में 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के 25 रन के स्कोर पर कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं आक्रामक शैली के बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स भी कुछ खास नहीं कर सके। चार्ल्स कुछ शॉट्स खेलने के बाद 24 रन बनाकर आउट हो गये। शॉन विलियम्स ने 26 रन तो रोस्टन चेज ने 53 रन (4 चौके, 3 छक्के) की ताबड़तोड़ पारी खेली। सिकंदर रजा मात्र 4 रन बनाकर इमाद वसीम का शिकार बने।
रोशोन प्राइमस ने 20 गेंद में ताबड़तोड़ 37 रन बनाए
अंत में रोशोन प्राइमस ने कुछ अच्छे शॉट लगाते हुए 20 गेंद में ताबड़तोड़ 37 रन बनाए। हालांकि, प्राइमस भी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। जमैका की तरफ से इमाद वसीम ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए| वहीं सलमान इरशाद और क्रिस ग्रीन को दो-दो विकेट हासिल हुए।