अजीत अगरकर ने चली तगड़ी चाल, हार्दिक को हटा इसे बनाया टी 20 कप्तान, 7 धुरंधरों का कटा पत्ता, शिवम दुबे की वापसी

विंडीज दौरे पर टीम इंडिया को हार्दिक की कप्तानी में टी 20 सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी. अब टीम इंडिया 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. आयरलैंड दौरे के लिए चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हार्दिक की जगह कप्तान नियुक्त किया गया है. हार्दिक की जगह कप्तान बने बुमराह युवा खिलाड़ियों के साथ आयरलैंड रवाना हो चुके हैं.

आयरिश टीम को उसी के घर में मात देने के लिए टीम इंडिया में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी गयी है. गौरतलब है कि टी20 के इतिहास में दोयम दर्जे की टीम आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत शानदार है. हालांकि टीम में ज्यादातर युवा क्रिकेटर्स होने की वजह से जसप्रीत बुमराह के सामने एक बड़ी चुनौती रहेगी.

आयरलैंड और भारतीय टीम के म्श्य अब तक कुल 5 टी 20 मुकाबले खेले गए हैं. गौरतलब है कि खेले गयी सभी 05 मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं. आयरलैंड के विरुद्ध भारत ने पहला टी20 मैच साल 2009 में खेला था. आयरलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच 28 जून 2022 को खेला गया था. टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के आंकड़े आयरलैंड के खिलाफ बहुतशानदार नजर आ रहे हैं.

ऐसे में नए कप्तान जसप्रीत बुमराह पर भारत को अजेय रखने की चुनौती रहेगी. आयरलैंड के दौरे के लिए आईपीएल 2023 में कमाल दिखाने वाले नए खिलाड़ियों को अवसर दिया गया है. टीम इंडिया में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश और गायकवाड़ जैसे स्टार प्लेयर्स को शामिल किया गया हैं.

आयरलैंड और भारत टी 20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20- 18 अगस्त को खेला जाना है।
दूसरा टी20- 20 अगस्त को खेला जाना है।
तीसरा टी20- 23 अगस्त को खेला जाना है।

टीम इंडिया:
जसप्रती बुमराह (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, आवेश खान।