भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का तिलिस्म, 27वे मैच में रूका विजयरथ, शैफाली-झूलन ने मचाया गदर.
पिछले 43 महीने में लगातार 26 मैच जीतकर अजेय रहने वाली ऑस्ट्रेलिया वुमैन क्रिकेट टीम का विजय रथ आखिरकर 27वें मैच में रूक गया. टीम इंडिया वुमैन के खिलाफ मैकाय ने खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया वुमैन टीम को 2 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया वुमैन क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 49.3 ओवर में 2 विकेट शेष रहते हुए 266 बनाकर श्रृंखला में पहली जीत अपने नाम की.
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने 91 गेंदो पर 7 चौको की मदद से 56 रन बनाए. उन्होने पहले विकेट लिए स्मृति मंधान (22) के साथ मिलकर 59 रन की साझेदारी की. तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरी यसतिका भाटिया ने 69 गेदो पर 64 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होने 9 चौके जमाए.
हांलकी मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने जरूर निराश किया. कप्तान मिताली राज 16 रन बनाकर आउट हुईं. रिचा घोष 0, पूजा वास्तकर 3 रन बनाकर आउट हुई. दीप्ती शर्मा 31 और स्नेहा राना 30 रन की बदौलत टीम ने 49.3 ओवर में 266 रन बनाकर मैच जीत लिया.
इससे पहले झूलन गोस्वामी (10 ओवर 2 मेडन 37 रन 3विकेट) और पूजा वास्त्रकर (9 ओवर 1 मेडन 46 रन 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 264 रन पर रोकने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मूनी ने 52, गार्डनर ने 67 और ताहलिया मैक्ग्राथ ने 47 रनों की पारी खेली.