Home SPORTS 42 साल के शोएब मलिक ने 6 छक्के जड़ मचाई तबाही, हसन अली ने 3 गेंदों पर तोड़े अरमान, परेरा की मेहनत बेकार

42 साल के शोएब मलिक ने 6 छक्के जड़ मचाई तबाही, हसन अली ने 3 गेंदों पर तोड़े अरमान, परेरा की मेहनत बेकार

0
42 साल के शोएब मलिक ने 6 छक्के जड़ मचाई तबाही, हसन अली ने 3 गेंदों पर तोड़े अरमान, परेरा की मेहनत बेकार

Lanka Premier League 2023: श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग में पाक के कई क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं| लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का अभी तक बोलबाला है। लीग में पहले पाक टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शानदार शतक लगाया| वहीं उसके बाद पाक के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने धुआंधार पारी खेली।

Dambulla Aura vs Jaffna Kings, 11th Match में पहले खेलते हुए दाम्बुला औरा ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन का स्कोर खड़ा किया| जवाब में जाफना किंग्स की टीम मलिक की आतिशी पारी के बावजूद 7 विकेट पर 20 ओवर के खेल में 125 रन ही जोड़ सकी।

Dambulla Aura vs Jaffna Kings, 11th Match

मैच (Dambulla Aura vs Jaffna Kings, 11th Match) जाफना किंग्स के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जाफना के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दाम्बुला औरा की शुरुआत अच्छी नहीं रही| टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद समरविक्रमा और कुसल परेरा ने टीम की ढहती पारी को संभाला।

समरविक्रमा ने 25 गेंद पर 30 और कुसल परेरा ने 36 गेंद पर 41 रन की पारी खेली। हालांकि टीम नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही और टीम ने 85 रन तक 6 विकेट गंवा दिए। निचले क्रम में हेडन केर ने 20 गेंद पर 2 चौके और छक्के की मदद से नाबाद 25 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचतया। शोएब मलिक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट जबकि N Thushara ने दो विकेट लेने में सफल रहे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स की शुरूआत भी काफी खराब रही। हसन अली की कातिलाना गेंदबाजी के समक्ष सिर्फ 10 रनों तक तीन बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद 27 के स्कोर पर डेविड मिलर भी हेडन केर की गेंद पर आउट हो गए। यहां से शोएब मलिक अकेले दम पर अपनी टीम को आगे लेकर गए और मैच में आखिर तक बनाए रखा।

Shoaib Malik ने 53 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 74 रनों की धुआंधार पारी खेली| हालाँकि Shoaib Malik को बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम को मैच नहीं जिता पाए। दाम्बुला की तरफ से हसन अली ने 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन देकर 3 सबसे अधिक विकेट चटकाए| जीत के बाद हसन अली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।