Home SPORTS ऑटो ड्राईवर के बेटे के तूफ़ान में उड़ा विंडीज, पांड्या-सैमसन के की छक्कों की बारिश, 10 ओवर में 104 रन कूट रचा इतिहास

ऑटो ड्राईवर के बेटे के तूफ़ान में उड़ा विंडीज, पांड्या-सैमसन के की छक्कों की बारिश, 10 ओवर में 104 रन कूट रचा इतिहास

0
ऑटो ड्राईवर के बेटे के तूफ़ान में उड़ा विंडीज, पांड्या-सैमसन के की छक्कों की बारिश, 10 ओवर में 104 रन कूट रचा इतिहास

India tour of West Indies, 2023: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच त्रिनिदाद में खेले गये तीसरे और फाइनल वनडे में भारतीय टीम ने विंडीज को 200 रनों से शिकस्त दी| विंडीज को निर्णायक मुकाबले में हराकर टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से अपने नाम कर ली है। West Indies vs India, 3rd ODI में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 351/5 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया| जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 36वें ओवर में सिर्फ 151 रन पर गई। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ यह भारत की लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीत है।

West Indies vs India, 3rd ODI

मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 92 गेंदों में 85 और इशान किशन ने 64 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 52 गेंदों में 05 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 70 और संजू सैमसन ने 41 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 51 रनों की तेज़ पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को सीरीज में तीन अर्धशतक सहित सबसे ज्यादा 184 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

मैच (West Indies vs India, 3rd ODI) में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही| टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए इशान किशन के साथ 143 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने सीरीज का लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया| इशान किशन 77 रन बनाकर 20वें ओवर में पवेलियन लौटे।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये ऋतुराज गायकवाड़ बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे और सिर्फ 8 रन बनाकर 23वें ओवर में 154 के स्कोर पर पवेलियन लौट गये। इसके बाद शुभमन गिल ने संजू सैमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की| पिछले मैच में असफल रहे सैमसन ने 41 गेंदों में 51 रनों की तेज़ पारी खेली।

ओपनर गिल ने छठा वनडे फिफ्टी जड़ने के बाद 39वें ओवर में 244 के स्कोर पर वह 85 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव (30 गेंद 35) के साथ पांचवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। 47वें ओवर में 309 के स्कोर पर सूर्या के आउट होने के बाद हार्दिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पारी की आखिरी गेंद पर टीम को 350 प्लस तक लेकर गये।

टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक 70 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ रविंद्र जडेजा 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। आखिरी 10 ओवर में भारतीय टीम ने 104 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती के अलावा सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए, वहीं रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

मैच (West Indies vs India, 3rd ODI) लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज (West Indies vs India) की शुरुआत कफी खराब हुई और सातवें ओवर में 17 के स्कोर तक मुकेश कुमार ने मेजबानों को तीन विकेट चटका दिए। ब्रैंडन किंग 1, काइल मेयर्स 4 और शाई होप 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 11वें ओवर में जयदेव उनादकट ने 35 के स्कोर पर किसी West Indies vs India के कार्टी (6) को पवेलियन भेजा, वहीं 12वें ओवर में 40 और 14वें ओवर में 50 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने शिमरोन हेटमायर (4) और रोमारियो शेफर्ड (8) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

कुलदीप यादव ने 22वें ओवर में 75 के स्कोर पर एलिक अथानाज़े (32) और 24वें ओवर में 88 के स्कोर पर यानिक कारियाह (19) को आउट करने वेस्टइंडीज (West Indies vs India) को दो और झटके दिए। West Indies vs India के गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा नाबाद 39 रन बनाए और अल्जारी जोसेफ (26) के साथ नौवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े, लेकिन 34वें ओवर में 143 और 36वें ओवर में 151 के स्कोर पर शार्दुल ने आखिरी दो विकेट लेकर टीम को जबरदस्त एकतरफा जीत दिला दी। टीम इंडिया के गेंदबाज शार्दुल ने सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट भी लिए।