आईपीएल के 37वें मैच में पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी SRH की शुरुआत बेहद खराब रही.
पंजाब के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगातार दो ओवर में डेविड वार्नर और कप्तान केन विलियमसन को पवेलियन की राह दिखाई. शमी ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को 2 रन के स्कोर पर राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई.
इसके बाद शमी ने केन विलियम्सन को एक शानदार गेंद पर गच्चा देते हुए बोल्ड आउट कर पवेलियन की तरफ भेजा. कप्तान केन ने हैदराबाद के फैंस को निराश किया और महज एक रन बनाया.
शमी ने अपने पहले स्पैल में 3 ओवर में एक मेडन रखते हुए सिर्फ 5 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. इसके साथ ही शमी आईपीएल में इस साल सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले पहले गेंदबाज बन गये.
इसके अलावा शमी ने आईपीएल के इस सीजन में सर्वाधिक विकेट अर्जित करने के मामले में राशिद खान (12 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (11 विकेट) को पीछे छोड़ा. शमी इस सीजन में अब तक 13 विकेट हासिल कर चुके हैं.
इससे पहले मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले पंजाब की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. हैदराबाद के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम शुरुआत खराब रही और मयंक अग्रवाल महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.
पंजाब की टीम नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही. टीम का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिकने का साहस नहीं दिखा सके. पंजाब की तरफ से राहुल ने 21 रन, गेल ने 14 रन और माकर्रम ने सबसे अधिक 27 रन की पारी खेली.
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जेसन होल्डर ने 04 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट जबकि सदीप, भुवनेश्वर और अब्दुल समद ने 1-1 विकेट अर्जित किया.