Home SPORTS टूटा 146 साल का मिथक, पाक के डॉन ब्रेडमैन ने रचा इतिहास, तोड़ डाला विश्व रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर को पछाड़ा

टूटा 146 साल का मिथक, पाक के डॉन ब्रेडमैन ने रचा इतिहास, तोड़ डाला विश्व रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर को पछाड़ा

0
टूटा 146 साल का मिथक, पाक के डॉन ब्रेडमैन ने रचा इतिहास, तोड़ डाला विश्व रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर को पछाड़ा

Pakistan tour of Sri Lanka, 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो (Sinhalese Sports Club, Colombo) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. पाक टीम के स्टार ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने कमाल करते हुए डबल शतक ठोक दिया. Abdullah Shafique ने पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया.

अब्दुल्ला (Abdullah Shafique) ने ठोका शतक

Abdullah Shafique 326 गेंदों पर 19 चौके और 04 छक्के जड़ते हुए 201 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही Abdullah Shafique कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में डबल सेंचुरी जमाने वाले पहले मेहमान सलामी बल्लेबाजी बन गए हैं.

पाकिस्तान के स्टार ओपनर अब्दुल्ला (Abdullah Shafique) पाकिस्तान की ओर से सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में जावेद मियांदाद पहले और हनीफ मोहम्मद दूसरे स्थान पर काबिज हैं. खास बात ये है कि शफीक (Abdullah Shafique) का ये पहला दोहरा टेस्ट शतक है.

Abdullah Shafique पाकिस्तान के लिए टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले कुल 24वें बल्लेबाज बने. Abdullah Shafique ने टेस्ट क्रिकेट में पाक की तरफ से 46वां टेस्ट दोहरा शतक लगाया. 23 साल के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. Abdullah Shafique ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे टीमों के खिलाफ शतक जमा चुके हैं.

Saud Shakeel ने भी रचा नया इतिहास

श्रीलंका के विरुद्ध मैच में 57 रन बनाकर शकील पहले 7 टेस्ट के हर मुकाबले में 50 या फिर उससे अधिक रन बनाने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. पाक के उभरते हुए नये बल्लेबाज शकील ने टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बेसिल बुचर, पाकिस्तान के स्टार बैटर सईद अहमद और बर्ट सटक्लिफ को पीछे छोड़ दिया. आपको बता दें इन सभी दिग्गजों ने अपने पहले 6 टेस्ट मैचों में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया था. हालांकि श्रीलंका के विरुद्ध फिफ्टी जड़कर शकील ने लगातार 7 मैचों में 50 या फिर उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test का हाल

Image

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला (Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test) कोलंबो में खेला जा रहा है. इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम पहला टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे चल रही है. दूसरे टेस्ट (Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test) में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 397 रनों की लीड ले ली है. श्रीलंका ने पहली पारी में 166 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर 5 विकेट खोकर 563 रन बना लिए हैं. सलमान 132 रन बनाकर जबकि रिजवान 37 रन बनाकर नाबाद हैं.