Home SPORTS VIDEO:46 साल के शाहिद अफरीदी पर चढ़ा जवानी का जोश, सिर्फ 12 गेंद खेल मचाई तबाही, फखर जमान की पारी बेकार

VIDEO:46 साल के शाहिद अफरीदी पर चढ़ा जवानी का जोश, सिर्फ 12 गेंद खेल मचाई तबाही, फखर जमान की पारी बेकार

0
VIDEO:46 साल के शाहिद अफरीदी पर चढ़ा जवानी का जोश, सिर्फ 12 गेंद खेल मचाई तबाही, फखर जमान की पारी बेकार

Global T20 Canada 2023: कनाडा में Global T20 Canada 2023 का आगाज हो गया है. टी 20 कनाडा लीग में कई देशों के पूर्व दिग्गज खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं. क्रिस गेल, मुनरो, अफरीदी, समित पटेल इनमे प्रमुख हैं. Vancouver Knights vs Toronto Nationals, 2nd Match मैच में वेंकुवर नाइट्स को टोरंटो नेशनल्स ने 09 विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की.

पाक के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी 20 लीग में टोरंटो नेशनल्स टीम का हिस्सा हैं. पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी लीग में टोरंटो नेशनल्स की तरफ से खेल रहे हैं. 21 जुलाई को टीम का मुकाबला वेंकुवर नाइट्स (Vancouver Knights vs Toronto Nationals) के साथ हुआ.

पहले बल्लेबाजी करते हुए टोरेंटो नेशनल्स की टीम की शुरुआत खराब रही और तारीक 07 रन बनाकर आउट हो गये. इसकेबाद कॉलिन मुनरो ने निकोलस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. निकोलस 22 रन बनाकर हेंड्रिक्स की गेंद पवेलियन लौटे. इसके बाद मुनरो ने अफरीदी के साथ पारी को आगे बढ़ाया. कॉलिन मुनरो ने 45 गेंद पर 06 चौके और 06 छक्के जड़ते हुए नाबाद 78 रन कूटे.

वहीं शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने मैच में वैसी ही बल्लेबाजी की जिस तरह अफरीदी अपने अंतराष्ट्रीय करियर के दौरान किया करते थे. सिर्फ 12 गेंदों की पारी में Shahid Afridi ने 2 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके लगाते हुए 23 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. अफरीदी (Shahid Afridi) के छक्कों को देख फैंस को पुराने दिन याद आ गए.

टोरंटो नेशनल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 78 रन कोलिन मुनरो ने बनाए. इसके अलावा शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने 23 और निकोलस किर्टन ने 22 रन व समित ने 09 रन बनाए.

वेंकुअर नाइट्स की टीम 15 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन बना सकी. वेंकुअर नाइट्स की टीम मैच 9 रन से हार गई. कप्तान रेसी वानडर डुसैन वेंकुअर नाइट्स की तरफ से टॉप स्कोरर रहे. कप्तान ने 24 गेंदों पर 51 रन बनाए. Fabian Allen ने 22 रन और फखर जमान ने 36 रन बनाये.