West Indies vs India, 2nd Test: वेस्ट इंडीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले गोपालगंज बिहार के मुकेश कुमार ने टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट हासिल कर एक नया मुकाम हासिल किया। शनिवार को दूसरे टेस्ट (West Indies vs India, 2nd Test) के तीसरे दिन मुकेश कुमार ने विंडीज टीम की तरफ से डेब्यू कर रहे क्रिक मैकेंजी को ईशान किशन के हाथों कैच करा अपने करियर का पहला विकेट हासिल किया। इस तरह टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे मुकेश के नाम टेस्ट में पहला विकेट दर्ज हो गया। मुकेश के लिए गौरवान्वित करने वाले ये पल 52वें ओवर में देखने को मिला।
ईशान किशन ने लपका शानदार कैच
मुकेश ने बाएं हाथ के बल्लेबाज मैकेंजी को राउंड द विकेट गेंद डाली जो थोड़ी पिच होने के बाद बाहर निकली| मैकेंजी ने इसे कट करने की कोशिश की, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर ईशान किशन की तरफ चली गई। ईशान ने यहां कोई गलती नहीं की और एक आसन व अच्छा कैच पकड़कर मैकेंजी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। विंडीज के डेब्यूटेंट मैकेंजी 57 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का जड़ 32 रन बनाकर आउट हुए।
विकेट लेते ही झूम उठे बादल
टेस्ट में पहला विकेट मिलते ही मुकेश कुमार खुशी से झूम उठे। भारतीय स्टार विराट कोहली ने भी मुकेश को पहला विकेट मिलने पर गले लगाकर बधाई दी। जबकि टीम के दूसरे मेंबर्स ने भी तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की पीठ थप-थपाकर हौंसलाअफजाई करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। खास बात यह रही कि मुकेश के विकेट लेते ही बादल भी बरसने लगे।
A moment to remember for Mukesh Kumar!
Maiden Test wicket. A proud day for him and his family. pic.twitter.com/XcdnP8Ihhp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 22, 2023
मानो वे भी इस गेंदबाज के संघर्ष के बाद सफलता मिलने पर आंसुओं की वर्षा कर ख़ुशी के रूप में बूंदें बरसाकर बधाई दे रहे हों। बारिश के बाद मैच थोड़े टाइम के लिए रोका गया। विंडीज की टीम ने तीसरे दिन 05 विकेट के नुकसान पर 229/5 रन बना लिए हैं और 209 रन से पीछे चल रही है। Alick Athanaze 37 रन बनाकर नाबाद हैं।