Home SPORTS हिटमैन स्मृति मंधाना-लेडी युवराज का धमाल, आखिरी गेंद पर टाई हुआ मैच, खराब अंपायरिंग पर भड़की हरमनप्रीत कौर

हिटमैन स्मृति मंधाना-लेडी युवराज का धमाल, आखिरी गेंद पर टाई हुआ मैच, खराब अंपायरिंग पर भड़की हरमनप्रीत कौर

0
हिटमैन स्मृति मंधाना-लेडी युवराज का धमाल, आखिरी गेंद पर टाई हुआ मैच, खराब अंपायरिंग पर भड़की हरमनप्रीत कौर

India Women tour of Bangladesh, 2023: बांग्लादेश और भारत की महिलाओं के मध्य शनिवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला टाई पर खत्म हुआ। मैच में बांग्लादेश की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 225 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में टीम इंडिया 49.3 ओवर में बांग्लादेश के बराबर 225 रन बनाकर सिमट गई।

मैच में नियम के अनुसार सुपर ओवर नहीं कराया गया और मच टाई हुआ| फाइनल मैच टाई होने के बाद ट्रॉफी को दोनों टीमों में शेयर किया गया। एक समय हार की कगार पर खड़ी बांग्लादेश की महिला टीम ने मैच (Bangladesh Women vs India Women, 3rd ODI) में शानदार वापसी की। एक समय टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 191 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना लिए|

हालांकि इसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए आखिरी 6 विकेट 34 रन के अंदर गिरा दिए। एक ही ओवर में हरलीन देओल और दीप्ति का विकेट गिरा| एक ही ओवर में खेल पूरी तरह से बदल गया। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने दबाव में कसी हुई गेंदबाजी की और अच्छी फील्डिंग करके मैच (Bangladesh Women vs India Women, 3rd ODI) पर पकड़ बना ली।

मैच का हाल

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 225 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की तरफ से फरगना हक ने रिकॉर्ड 107 रन की पारी खेली। वहीं शमीमा ने भी 52 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम भी 49.3 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 225 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 77 रन हरलीन देओल ने बनाए। वहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी 59 रन की पारी खेली। जेमिमा 33 रन बनाकर नाबाद रहीं।