Home SPORTS VIDEO: मलिंगा तैयार कर रहे खूंखार बेबी मलिंगा, MI न्यूयॉर्क के खेमे में उड़ाए स्टंप, हुबहू एक्शन से मचाया धमाल

VIDEO: मलिंगा तैयार कर रहे खूंखार बेबी मलिंगा, MI न्यूयॉर्क के खेमे में उड़ाए स्टंप, हुबहू एक्शन से मचाया धमाल

0
VIDEO: मलिंगा तैयार कर रहे खूंखार बेबी मलिंगा, MI न्यूयॉर्क के खेमे में उड़ाए स्टंप, हुबहू एक्शन से मचाया धमाल
Silver medallist India's V. Sindhu Pusarla poses with her medal during the awards ceremony for the women's singles badminton event at the 2018 Asian Games in Jakarta on August 28, 2018. (Photo by SONNY TUMBELAKA / AFP)

Lasith Malinga, Sri Lankan former cricketer: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर Lasith Malinga ने क्रिकेट जगत में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से एक अलग पहचान बनाई है. Lasith Malinga के संन्यास के बाद श्रीलंका टीम की गेंदबाजी कमजोर पड़ गयी है. ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट टीम को आने वाले समय में एक और मलिंगा (Lasith Malinga) मिल सकता है.

विश्व क्रिकेट के पूर्व दिग्गज यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर खुद लसिथ मलिंगा अपने बेटे को क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं और लंका के लिए अगला मलिंगा तैयार कर रहे हैं. आपको बता दें Lasith Malinga के बेटे का नाम दुविन मलिंगा है, जो क्रिकेट में करियर बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं.

हाल ही में अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट की टीम एमआई न्यूयॉर्क ने एक वीडियो शेयर किया है. वायरल VIDEO में लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के बेटे दुविन नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं. गेंद डाल रहे हैं दुविन का एक्शन बिल्कुल अपने पिता की तरह है. खास बात ये है कि दुविन गेंदबाजी के लिए अपने पापा से ही ट्रेनिंग ले रहे हैं. वीडियो में मलिंगा समझाते हुए कहते हुए सुनाई देते हैं कि नेचुरल एक्शन, उसे गेंद को सीधा और तेज फेंकने की कोशिश करनी चाहिए.

नेट प्रैक्टिस के दौरान Lasith Malinga के युवा बेटे दुविन ने एक शानदार गेंद डालते हुए मिडिल स्टंप को उड़ा दिया. दुविन के द्वारा स्टम्प उखाड़ने पर मलिंगा भी खुशी से झूम उठते हैं. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कयास लगाये जा रहे कि मलिंग अपने बेटे को परिपक्क करके श्रीलंका को नया मलिंगा दे सकते हैं.

लासिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का क्रिकेट करियर

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. Lasith Malinga श्रीलंका की तरफ से 226 वनडे मैच में 338 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं 84 टी20 मुकाबलों में Lasith Malinga के नाम 107 विकेट दर्ज हैं. खास बात ये है कि मलिंगा ने 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट चटकाए हैं. 84 टी20 में मालिंग के नाम 2 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. वनडे में Lasith Malingaलगातार चार गेंद पर चार विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं.