India Women tour of Bangladesh, 2023: भारतीय महिला टीम ने आईसीसी वीमेंस चैंपियनशिप में बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 108 रन से पराजित कर मुकाबला अपने नाम किया. गौरतलब है कि बांग्लादेश ने DLS नियम के तहत पहले वनडे में जीत दर्ज की थी. दूसरे वनडे (Bangladesh Women vs India Women, 2nd ODI) में टीम इंडिया ने बांग्लादेश की महिला टीम को हराकर वापसी की.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को भारतीय गेंदबाजों ने120 रन पर समेट दिया. टीम इंडिया की तरफ से जमाइमा ने पहले बल्ले से 86 रन की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में Jemimah Rodrigues 3.1 ओवरों में 3 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. Jemimah Rodrigues को प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया.
पहले खेलने उतरी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने स्मृति मांधना और प्रिया पूनिया उतरी. स्मृति मंधाना ने संभलकर बल्लेबाजी की. वहीं दूसरे छोर से प्रिया महज 7 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद बल्लेबाजी करने विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिका आईं. यास्तिका सेट होने से पहले ही रन आउट हो गयी. बांग्लादेश के समक्ष भारत ने 40 रन पर दो अहम विकेट गंवा दिए थे.
Smriti Mandhana को 36 रन पर राबेया खान ने क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश टीम को तीसरी सफलता दिलाई. स्मृति के आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान हरमन और जमाइमा पूरी तरह सेट हो गईं. हरमीत और रोड्रिग्ज दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के स्कोर को 141 रन तक पहुंचा दिया. Harmanpreet Kaur ने 88 गेंद पर 52 रन बनाये. इसके बाद हरलीन और Rodrigues ने मिलकर टीम के स्कोर को 199 रन तक पहुंचा दिया. हरलीन देओल 25 रन बनाकर आउट हो गईं.
Rodrigues ने 78 गेंद पर ताबड़तोड़ 09 चौके जड़ते हुए 86 रन ठोक दिए. इन दोनों की बदौलत ही टीम इंडिया पूरे 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की खराब बेहद शुरुआत रही. सलामी बल्लेबाज शर्मिन अख्तर को दीप्ति शर्मा ने पहला शिकार बनाया.
बांग्लादेश की तरफ से फरगाना हक और रितू मोनी के अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. देखते-देखते पूरी बांग्लादेश की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. फरगाना ने 47 और रितू ने 27 रन का योगदान दिया. इस तरह 35.1 ओवरों में ही बांग्लादेश की पूरी टीम 120 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की तरफ से जमाइमा ने 4, देविका वैद्द ने 3, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा और मेघना सिंह को 1-1 विकेट मिला.