Home SPORTS टूटा ब्रैडमैन का 93 साल का रिकॉर्ड, पाक बल्लेबाज ने 361 गेंद खेल मचाई तबाही, रोहित-कोहली व सहवाग को पछाड़ा

टूटा ब्रैडमैन का 93 साल का रिकॉर्ड, पाक बल्लेबाज ने 361 गेंद खेल मचाई तबाही, रोहित-कोहली व सहवाग को पछाड़ा

0
टूटा ब्रैडमैन का 93 साल का रिकॉर्ड, पाक बल्लेबाज ने 361 गेंद खेल मचाई तबाही, रोहित-कोहली व सहवाग को पछाड़ा

Pakistan tour of Sri Lanka, 2023: गाले (Galle International Stadium, Galle ) में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ संघर्ष कर रही थी| क्योंकि पाक टीम के कप्तान बाबर आजम समेत पांच विकेट महज 101 रनों पर गिर चुके थे। इसके बाद युवा सनसनी सऊद शकील और सलमान अली आगा ने मोर्चा संभालते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों के अकेले ही पस्त कर दिया|

ऊद शकील और सलमान अली आगा दोनों की रिकॉर्ड साझेदारी ने पाकिस्तान को मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) में वापस लाने का काम किया। इस दौरान पाकिस्तान के नए रन मशीन बनते जा रहे सऊद शकील ने दोहरा शतक (208 रन, 361 गेंद) जड़ा| वहीं शकील के साथी बल्लेबाज सलमान अली 83 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

धनजंय ने ठोका शतक, लंका का बड़ा स्कोर

मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) में श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में धनंजय डिसिल्वा के शतक की बदौलत 312 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम जल्दी आउट होती नजर आ रही थी| हालांकि टेस्ट क्रिकेट में अब तक 85 से ज्यादा के औसत से रन बनाते आ रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) ने कुछ और ही ठान कर मैदान में कदम रखा था।

पाक के मध्यक्रम के बल्लेबाज Saud Shakeel ने पाक के लिए न सिर्फ तेजी से रन बनाए, बल्कि दोहरा शतक (208 रन, 361 गेंद) जड़कर पाकिस्तान को मजबूत स्कोर पर ला खड़ा किया। लंका के पहली पारी के जवाब में पाक ने पहली पारी में 461/10 रन का स्कोर बनाया।

इस टेस्ट मैच में नंबर 5 पर खेलने उतरे सऊद शकील (Saud Shakeel) ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक महज 129 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान Saud Shakeel ने अपनी दोहरी शतकीय पारी में 19 चौके जड़े। Saud Shakeel दोहरा शतक (208 रन, 361 गेंद) जड़ने के बाद भी नाबाद रहे| Saud Shakeel ने श्रीलंका के हौंसले पस्त करते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। सऊद शकील (Saud Shakeel) इसके साथ ही श्रीलंका में दोहरा शतक (208 रन, 361 गेंद) जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने। 27 वर्षीय ये अपने दोहरे शतक से कई रिकॉर्ड ध्वस्त किये। Saud Shakeel मैच में 208 रन (361 गेंद) रन बनाकर नाबाद रहे|

ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा

सऊद शकील (Saud Shakeel) शुरुआती 6 टेस्ट मैचों के बाद सर्वाधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं| सऊद शकील (Saud Shakeel) ने 98 की औसत से 788 रन बनाये है, वहीं का इतने टेस्ट के बाद औसत 78.36 का था|

Most runs after 6 Tests:

912 – Sunil Gavaskar
862 – Don Bradman
809 – Harry Brook󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿
788* – Saud Shakeel
730 – George Headley
720 – Abdullah Shafique