Home SPORTS VIDEO:पाक के शकील ने ठोका तूफानी शतक, कोहली स्टाइल में जश्न मना जीते करोड़ों दिल, तोड़ा 46 साल का रिकॉर्ड

VIDEO:पाक के शकील ने ठोका तूफानी शतक, कोहली स्टाइल में जश्न मना जीते करोड़ों दिल, तोड़ा 46 साल का रिकॉर्ड

0
VIDEO:पाक के शकील ने ठोका तूफानी शतक, कोहली स्टाइल में जश्न मना जीते करोड़ों दिल, तोड़ा 46 साल का रिकॉर्ड

Pakistan tour of Sri Lanka, 2023: गाले (Galle International Stadium, Galle ) में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ संघर्ष कर रही थी| क्योंकि पाक टीम के कप्तान बाबर आजम समेत पांच विकेट महज 101 रनों पर गिर चुके थे। इसके बाद युवा सनसनी सऊद शकील और सलमान अली आगा ने मोर्चा संभालते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों के अकेले ही पस्त कर दिया|

ऊद शकील और सलमान अली आगा दोनों की रिकॉर्ड साझेदारी ने पाकिस्तान को मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) में वापस लाने का काम किया। इस दौरान पाकिस्तान के नए रन मशीन बनते जा रहे सऊद शकील ने शतक जड़ा| वहीं शकील के साथी बल्लेबाज सलमान अली 83 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test) में श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में धनंजय डिसिल्वा के शतक की बदौलत 312 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम जल्दी आउट होती नजर आ रही थी| हालांकि टेस्ट क्रिकेट में अब तक 85 से ज्यादा के औसत से रन बनाते आ रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) ने कुछ और ही ठान कर मैदान में कदम रखा था। Saud Shakeel ने पाक के लिए न सिर्फ तेजी से रन बनाए, बल्कि शतक जड़कर पाकिस्तान की मुश्किल से निकालकर सेफ जोन में लाकर खड़ा कर दिया। इस समय टीम का PAK 433/8 (110) स्कोर हैं।

इस टेस्ट मैच में नंबर 5 पर खेलने उतरे सऊद शकील (Saud Shakeel) ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक महज 129 गेंदों में पूरा किया। इस दौरान Saud Shakeel ने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके जड़े। Saud Shakeel ने एक भी हवाई शॉट खेलने की कोशिश नहीं की| Saud Shakeel ने क्रिकेट से ट्रेडीशनल शॉट्स खेलने पर ज्यादा ध्यान दिया। सऊद शकील (Saud Shakeel) मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान टीम की जान बने हुए हैं। 27 वर्षीय ये बल्लेबाज लगातार अपने प्रदर्शन प्रभावित कर रहा है। Saud Shakeel फ़िलहाल 191 रन बनाकर नाबाद हैं|

Test रिकॉर्ड

5 मैच, 580 रन, 72.5 औसत, 41.7 स्ट्राइक रेट