Home SPORTS टीम इंडिया का गुरुर तोड़ बांग्लादेश ने सूद समेत लिया बदला, हरमनप्रीत की एक गलती से 40 रन के लिए तरसी टीम

टीम इंडिया का गुरुर तोड़ बांग्लादेश ने सूद समेत लिया बदला, हरमनप्रीत की एक गलती से 40 रन के लिए तरसी टीम

0
टीम इंडिया का गुरुर तोड़ बांग्लादेश ने सूद समेत लिया बदला, हरमनप्रीत की एक गलती से 40 रन के लिए तरसी टीम

India Women tour of Bangladesh, 2023: बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने टी 20 सीरीज हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को पहले वनडे में करारी शिकस्त दी है। ढाका (Shere Bangla National Stadium, Dhaka) में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया बांग्लादेश की टीम के सामने ढेर हो गई। बांग्लादेश की तेज गेंदबाज मारुफा अख्तर (Marufa Akter) ने 7 ओर में 29 रन दिए और 4 विकेट हासिल कर प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता।

Bangladesh Women vs India Women, 1st ODI (ICC Championship Match)

मैच (Bangladesh Women vs India Women, 1st ODI) भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण दिया। टीम इंडिया के आमंत्रण पर पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 43 ओवर में 10 विकेट खोकर 152 रन का मामूली सा स्कोर बनाया।

बारिश की वजह से यह मुकाबला (Bangladesh Women vs India Women, 1st ODI) 44 ओवर का खेला गया गया। जवाब में 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही| 13 रन पर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के रूप में टीम इंडिया को पहला झटला लगा। इसके बाद सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया (Priya Punia) भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। हालांकि दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने 40 बॉल खेलकर 20 रन बनाकर थोड़ी वापसी जरूर कराई, लेकिन उन्हें भी रूबीया खान ने आउट कर दिया।

ऑलराउंडर दीप्ति (Deepti Sharma) ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया मैच (Bangladesh Women vs India Women) में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 35.5 ओवर में 113 रन ही बना पाई। इस तरह भारत ने 40 रनों से पहला वनडे मैच (Bangladesh Women vs India Women) गंवा दिया।

पहले वनडे (Bangladesh Women vs India Women) में बांग्लादेश की जीत की होरी Marufa Akter रहीं, जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा रूबीया खान ने 7.5 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। बांग्लादेश के लिए बल्लेबाजी में कप्तान निगर सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली।