Home SPORTS VIDEO: बेबी डीविलियर्स ने खेली धमाकेदार पारी, सिर्फ 53 गेंद पर बने 264 रन, आखिर में हारी नीता अंबानी की टीम

VIDEO: बेबी डीविलियर्स ने खेली धमाकेदार पारी, सिर्फ 53 गेंद पर बने 264 रन, आखिर में हारी नीता अंबानी की टीम

0
VIDEO: बेबी डीविलियर्स ने खेली धमाकेदार पारी, सिर्फ 53 गेंद पर बने 264 रन, आखिर में हारी नीता अंबानी की टीम

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) के दूसरे मैच सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने एमआई न्यूयॉर्क को मात दी. पहले खेलते हुए यूनिकॉर्न्स ने 22 रन से शानदार जीत हासिल की. सैन फ्रांसिस्को की टीम ने पहले बल्लेबाजी के दौरान अपने 4 बड़े विकेट महज 50 रन पर ही गंवा दिए थे.

हालांकि इसके बाद कोरी एंडसरन और शादाब खान ने बल्ले से से धूम मचाई. दोनों के छक्के-चौकों के तूफ़ान में एमआई की टीम उड़ गई. मैच में सिर्फ 50 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद यूनिकॉर्न्स ने एंडरसन और शादाब के दम पर 20 ओवर में स्कोर 5 विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

216 रन के टारगेट के जवाब में पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 193 रन ही बना सकी. पीछा करते हुए एमआई की शुरुआत बेहद खराब रही. मैक्थू वेड, मार्कस स्टोइनिस, फिन एलेन और एरॉन फिंच सस्ते में पवेलियन लौट गए.
कगिसो रबाडा ने मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली यूनिकॉर्न्स की हालत खराब कर दी. मगर इसके बाद क्रीज पर कोरी एंडरसन ने उतरकर तहलका मचा दिया. एंडरसन को पाक टीम के धुरंधर शादाब खान का बखूबी साथ मिला. दोनों ने इसके बाद एमआई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले. एंडरसन और शादाब दोनों के बीच 129 रन की शतकीय साझेदारी हुई.

एंडरसन और शादाब ने की चौके-छक्कों की बरसात

एंडरसन ने 52 गेंदों में नॉटआउट 91 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए. वहीं शादाब ने 30 गेंदों पर 61 रन ठोक दिए. कोरी एंडरसन ने अपनी तूफानी पारी में 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए. दोनों की साझेदारी से यूनिकॉर्न्स का स्कोर 50 रन से 179 रन तक पहुंच गया. पाक के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनके बाद एंडरसन को तजिंदर सिंह का साथ मिला. तजिंदर ने 10 गेंदों पर तेजी से 18 रन बना दिए.

फ्लॉप हुए एमआई के बल्लेबाज

216 रन के जवाब में उतरी एमआई के लिए सबसे ज्यादा 53 रन 04 छक्के जड़ते हुए टिम डेविड ने बनाए. यूनिकॉर्न्स के गेंदबाजों ने एमआई के बल्लेबाजों को हाथ खोलने के ज्यादा मौके नहीं दिए. डेविड के अलावा कप्तान कायरन पोलार्ड ने 48 रन और निकोलस पूरन ने 40 रन बनाए. वहीं सलामी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (बेबी डीविलियर्स) ने 02 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.