Home SPORTS VIDEO: 66666..शादाब के छक्कों के तूफ़ान में उड़ी नीता अंबानी की टीम, 11 छक्के…शतक से चूके कोरी एंडरसन

VIDEO: 66666..शादाब के छक्कों के तूफ़ान में उड़ी नीता अंबानी की टीम, 11 छक्के…शतक से चूके कोरी एंडरसन

0
VIDEO: 66666..शादाब के छक्कों के तूफ़ान में उड़ी नीता अंबानी की टीम, 11 छक्के…शतक से चूके कोरी एंडरसन

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) का दूसरा मैच आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के फ्रेंचाइजी वाली एमआई न्युयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के मध्य Grand Prairie Stadium, Dallas में खेला गया। Grand Prairie Stadium, Dallas में खेले गये मैच में सैन फ्रांसिस्को ने एमआई न्युयॉर्क को 22 रनों से पराजित किया।

मैच (MI New York vs San Francisco Unicorns, 2nd Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के खोकर 215 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में एमआई न्युयॉर्क की टीम 5 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 193 रन ही बना सकी। कोरी एंडरसन को धुआंधार पारी (52 गेंद 91 रन) खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

MI New York vs San Francisco Unicorns, 2nd Match

मैच (MI New York vs San Francisco Unicorns, 2nd Match) में सैन फ्रांसिस्को के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। आरोन फिंच का यह फैसला साल्ट साबित हुआ और टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 22 रन तक ही तीन विकेट गिर गए|

मुकाबले में पहले खेलते हुए San Francisco Unicorns की टीम 50 रनों तक अपने 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। टीम (San Francisco Unicorns) की तरफ से मैथ्यू वेड, मार्कस स्टोइनिस और कप्तान फिंच फ्लॉप रहे। मध्यक्रम में फिन एलेन भी सिर्फ 10 ही रन बना पाए।

San Francisco Unicorns की तरफ से कोरी एंडरसन और शादाब खान ने खेली विस्फोटक पारी

इसके बाद कोरी एंडरसन और शादाब खान ने San Francisco Unicorns की ढहती पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 129 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने 52 गेंद पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 91 बनाये|

वहीं पाक के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान ने 30 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली| दोनों ने विस्फोटक पारियां खेलकर टीम (San Francisco Unicorns) को 215 के स्कोर तक पहुंचा दिया। एमआई के लिए ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा ने दो-दो हासिल किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्युयॉर्क की शुरुआत खराब रही और टीम ने 13 रन तक दो विकेट गंवा दिए। डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद पर दो चौके और 02 छक्के जड़ते हुए 32 रनों की पारी खेली। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम (MI New York) नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही।

मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन ने 28 गेंद पर 03 छक्के जड़ते हुए 40 और कप्तान पोलार्ड ने 27 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। इसके अलावा टिम डेविड ने भी 28 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद टीम (MI New York) को जीत नहीं दिला सके।