Home SPORTS यशस्वी जायसवाल पर हुई पैसों की बारिश, हिटमैन रोहित-अश्विन की चमकी किस्मत, टूटे कई महारिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल पर हुई पैसों की बारिश, हिटमैन रोहित-अश्विन की चमकी किस्मत, टूटे कई महारिकॉर्ड

0
यशस्वी जायसवाल पर हुई पैसों की बारिश, हिटमैन रोहित-अश्विन की चमकी किस्मत, टूटे कई महारिकॉर्ड

India tour of West Indies, 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच (West Indies vs India, 1st Test) टीम इंडिया ने अपने नाम किया। विंडीज सरजमी पर भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कैरेबियन टीम को पारी और 141 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया।

Image

आपको बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की यह लगातार 5वीं टेस्ट जीत है। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे जिन्होंने मैच में कहर बरपाते हुए वेस्टइंडीज के विरुद्ध 12 विकेट चटकाए। वहीँ जायसवाल ने भी ऐतिहासिक पारी खेलकर अपने डेब्यू टेस्ट को यादगार बनाया|

West Indies vs India, 1st Test

अश्विन के अलावा मैच (West Indies vs India, 1st Test) में युवा खिलाड़ी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे यशस्वी जायसवाल का भी योगदान रहा। यशस्वी जायसवाल ने धीमी पिच पर धैर्य दिखाते हुए 174 रनों की सम्मानजनक पारी खेली। इसके साथ ही जायसवाल डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बने। इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की विजयी शुरुआत की है| विंडीज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

मैच (West Indies vs India, 1st Test) का हाल-चाल

मैच (West Indies vs India, 1st Test) वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी (5/60) के सामने महज 150 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने जायसवाल (171) और रोहित (103) के शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी 421/5 के स्कोर पर घोषित की।

पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली कैरेबियाई टीम अपनी दूसरी पारी में महज 130 रन पर ही सिमट गयी| इस तरह से टीम इंडिया के हाथों मैच (West Indies vs India, 1st Test) में कैरिबियन टीम को करारी शिकस्त मिली। स्पिनर अश्विन ने दूसरी पारी में भी कहर बरपाते हुए 7 विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच बने यशस्वी जायसवाल ने मैच (West Indies vs India, 1st Test) में 387 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 171 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। जायसवाल इसके साथ ही डेब्यू टेस्ट में भारत की ओर से शिखर धवन (187) और रोहित शर्मा (177) के बाद तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पहले टेस्ट में बड़े शतक के साथ जायसवाल ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 2,000 रन भी पूरे किए हैं।