शुक्रवार को आईपीएल का 35वां मैच खेला गया.
इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिग्ंस की टीमें आमने सामने हुई. मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 156 रन बनाए.
आरसीबी की ठोस शुरूआत
चेन्नई सुपर किंग्स के आमंत्रण पर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम की शुरूआत बेहद मजबूत रही. टीम के कप्तान विराट कोहली और ऋतुराज पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 80 गेंदो पर 111 रन की साझेदारी की.
कोहली ने इस सीजन में अपना दूसरा पचासा जड़ते हुए 41 गेंदो पर 53 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होने 6 चौके औऱ 1 छक्का लगाया. वहीं पडिक्कल ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदो पर 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए. दोनो बल्लेबाजों ने 70 गेंदो पर 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 123 रन बनाए.
मध्यक्रम हुआ फेलअच्छी शुरूआत के बावजूद आरसीबी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. डिविलियर्स 12, मैक्सवेल 11 ,टिम डेविड 1 रन और हर्षल पटेल 5 रन बनाकर आउट हुए.
सीएसके के शार्दुल ठाकुर ने अपने आखिरी ओवर की अंतिम दो गेंदो पर डीविलियर्स औऱ पॉडिक्कल को लगातार आउट किया. इसके अलावा 3 विकेट ब्रावो को मिले. वहीं एक विकेट दीपक चाहर को मिला.
कोहली ने बनाए कई रिकॉर्ड
विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में अपना 41वां अर्धशतक बनाया. उन्होने इस मामले में रोहित (40 अर्धशतक) को पछाड़ दिया. कोहली के नाम 41 अर्धशतक समेत कुल 46 बार 50से अधिक का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड हो गया है. इस मामले में उन्होने शिखर धवन (46 बार पचास से अधिक स्कोर) की बराबरी कर ली.
कोहली ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए. उनके आईपीएल में 531 चौके हो गए हैं. इस मामले में उन्होने डेविड वार्नर (525 चौके) को पीछे छोड़ दिया.