T20 Blast 2023 सुनील नारायण: एक तरफ जहाँ विंडीज टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी है तो वहीं दूसरी वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नारायण का बल्ला इन दिनों टी20 ब्लास्ट में जमकर गरज रहा है। रविवार को सरे और एसेक्स के बीच लंदन में खेले गए मुकाबले में कैरेबियाई ऑलराउंडर सुनील नारायण ने सरे के लिए खेलते हुए 38 गेंदों में 06 छक्के जड़ते हुए 78 रन की तूफानी पारी खेली। हालांकि सुनील नारायण की पारी टीम को हार से नहीं बचा पाई। सुनील नारायण ने मैच में गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी अर्जित किया।
Surrey vs Essex, South Group
Sunil Narine is on the charge 💪
Surrey have to beat Essex to guarantee qualification; Essex must win to put themselves in the mix#Blast23 pic.twitter.com/L68VlJaEwn
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 2, 2023
मैच (Surrey vs Essex, South Group) में सरे की तरफ से सुनील नारायण ने पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 7 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के उड़ा दिए। Sunil Narine ने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाये। Sunil Narine की इस बेहतरीन पारी की बदौलत सरे ने पहले खेलते हुए एसेक्स को 196 रन का लक्ष्य दिया| सरे द्वारा दिए गये लक्ष्य को एसेक्स ने 7 विकेट खोकर अर्जित कर लिया। गौरतलब है कि एसेक्स ने मैच (Sunil Narine) 3 विकेट से अपने नाम किया।
मैच में ससेक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो शुरुआत में सही साबित हुआ। ससेक्स के आमंत्रण पर पहले खेलते हुए सरे ने 8वें ओवर तक 65 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। मुश्किल परिस्थिति में सुनील नारायण (Sunil Narine) बल्लेबाजी के लिए आए। Sunil Narine ने क्रीज पर आते ही ससेक्स के गेंदबाज साइमन हार्मर को टारगेट किया| Sunil Narine ने उनके ओवर में दो लगातार चौके और एक छक्का जड़ दिया।
सुनील नारायण (Sunil Narine) ने जैमी ओवरटन के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। इसी साझेदारी की बदौलत सरे एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। Sunil Narine नारायण ने इस दौरान 27 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। बता दें कि इस दौरान Sunil Narine टी20 के अपने बेस्ट स्कोर (79 रन)को पार करने से चूक गया।