खेलों की सबसे बड़े आयोजन ओलंपिक में तुर्की एक शानदार रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने के करीब है.
तुर्की के एथलिस्टों ने टोक्यों ओलंपिंक में अभी तक के सफर में 6 मेडल जीते हैं. जिसमें एक गोल्ड शामिल है. अगर तुर्की के खिलाड़ी अगले 5 दिनों में 3 मेडल और निकालने में कामयाब हो जाते हैं तुर्की ओलंपिक के इतिहास में 100 मेडल जीतने वाला पहला मुस्लिम देश बन जायेगा.
तुर्की 1908 से ओलंपिक खेलों में भाग लेता आ रहा है. हांलकी देश का पहला पहला मेडल 1936 मे खेले गए बर्लिन ओलंपिक में कुश्ती में मिला था. इस साल तुर्की ने 2 मेडल जीते. इसके बाद 1948 में हुए लंदन खेलों में तुर्की को 6 स्वर्ण सहिता 12 मेडल मिले. 1976 मॉसको को छोड़कर तुर्की ने हर बार ओलंपिक खलों में पदक जीते हैं.
तुर्कीश एथलिट अब तक 97 मेडल जीत चुके हैं. इनमें 40 गोल्ड, 24 सिल्वर और 33 ब्रोंज शामिल हैं. तुर्की को सबसे ज्यादा मेडल रेसलिंग में मिले हैं. इस स्पर्धा में तुर्की ने 29 गोल्ड सहिता 65 मेडल जीते हैं. इसके अलावा वेटलिफ्टिंग में 8 गोल्ड सहिता 11 मेडल मिले हैं.8 करोड़ की आबादी वाले देश तुर्की ने इस बार 108 एथलिस्ट को ओलंपिक में भेजा है. तुर्की यदि 3 मेडल और अपने नाम करता है तो वह ओलंपिक में 100 या उससे अधिक मेडल जीतने वाला विश्व का 35वां देश बन जायेगा.