ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup Qualifier) के 18वें क्वालीफायर मुकाबले में वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के मध्य रोमांचक टक्कर ही. मैच के परिणाम सुपर ओवर में निकला. मुकाबले ममें वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए.
इसके बाद नीदरलैंड ने आंध्रप्रदेश के तेजा निदामानुरु की 76 गेंदों पर 111 रनों की पारी से मैच बराबरी पर समाप्त किया. नीदरलैंड लैंड ने भी चेज करते हुए अंत तक 50 ओवर में 9 विकेट पर 374 रन बना डाले थे. इसके बाद सुपर ओवर में नीदरलैंड के लोगन वान बीक जेसन होल्डर एक ओवर में तीन चौके व तीन छक्के जड़कर 30 रन कूट दिए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम सुपर ओवर में 2 विकेट गंवाकर 8 रन ही बना सकी. कैरेबियन टीम को मुकाबले में सुपर ओवर में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज का भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने का सपना अब टूटता जा रहा है. क्वालीफायर में विंडीज टीम को चार मैचों में दो मैचों में जीत मिली जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है.
West Indies vs Netherlands, 18th Match, Group A
हरारे के मैदान ( Takashinga Sports Club, Harare) पर खेलते हुए नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. NED के आमंत्रण पर पहले खेलने उतरी वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने 101 रनों की दमदार शुरुआत दिला. ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने के बाद 55 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के से 54 रन बनाकर चार्ल्स चलते बने.
इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आये शमाराह ब्रूक्स सिर्फ 25 रन बना सके. विंडीज के लिए नंबर चार पर खेलने वाले कप्तान शे हॉप 47 रन का योगदान दिया. एक छोर पर सलामी बल्लेबाजी ब्रैंडन किंग ने 81 गेंदों पर 13 चौके जड़ते हुए 76 रनों की दमदार पारी खेली. निकोलस पूरन ने 65 गेंदों में 9 चौके और छह छक्के जड़ते हुए 104 रनों की नाबाद पारी खेली. इस तरह से मैच (West Indies vs Netherlands, 18th Match, Group A) में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 374 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
375 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नेदरलैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और मैक्स ने पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी निभाई. टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाने के बाद 36 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के से 36 रन बनाकर मैक्स आउट हो गए.
इसके बाद विक्रमजीत सिंह (37), वेस्ले बारेसी (27) और बास डी लीडे (33) कुछ ख़ास नहीं कर सके. लेकिन नंबर पांच पर बल्लेबाज करने वाले तेजा निदामानुरु ने एक छोर संभाला और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के साथ 170 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद 5वें विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी निभा डाली.
जिससे नेदरलैंड ने मैच में वापसी की और एडवर्ड्स 47 गेंदों में 6 चौके व एक छक्के से 67 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद हालांकि तेजा ने तेज बल्लेबाजी जारी रखी और 76 गेंदों में 11 चौके व तीन छक्के से 111 रनों की पारी खेलकर नेदरलैंड को स्कोर के करीब पहुंचाया.
West Indies vs Netherlands, 18th Match, Group A
49 ओवरों के समाप्त होने के बाद नीदरलैंड की टीम 7 विकेट पर 366 रन बना चुकी थी और अंतिम 6 गेंदों पर जीत के लिए 9 रन की दरकार थी. इसके बाद वेस्टइंडीज के लिए अंतिम ओवर लेकर अल्जारी जोसेफ आए. जोजेफ की पहली गेंद पर लोगन वान बीक ने चौका जड़ डाला. जबकि दूसरी गेंद पर सिंगल लिया.
तीसरी गेंद पर आयर्न दत्त 9 गेंदों में दो चौके से 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. चौथी गेंद पर क्लेटन फ्लोयड ने बाई का सिंगल लिया और 5वीं गेंद पर वान बीक ने दो रन ले डाले. अब एक गेंद पर नेदरलैंड को एक रन की दरकार थी.
ओवर की अंतिम गेंद पर बीक आउट हो गए और मैच बराबरी पर समाप्त हो गया. नेदरलैंड ने भी 50 ओवरों में 9 विकेट पर 374 रन बना डाले. अब मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकाला गया. वान बीक ने अंत में 14 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के से 28 रन बनाए.
West Indies vs Netherlands, 18th Match, Group A सुपर ओवर
सुपर ओवर में वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर गेंदबाजी करने आए और नेदरलैंड के लिए लोगान वान बीक ने पहली गेंद पर चौका, दूसरी पर छक्का, तीसरी पर चौका और चौथी पर फिर से छक्का जड़ डाला. जबकि 5वीं गेंद पर फिर से छक्का लगा डाला और अंतिम गेंद पर चौका जड़कर कुल 30 रन बटोर डाले. लोगन ने तीन चौके और तीन छक्के जड़े. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम सुपर ओवर में दो विकेट गंवाकर 8 रन बना सकी और उसे 22 रन से हार का सामना करना पड़ा.
PLAYER OF THE MATCH
Logan van Beek