Home SPORTS VIDEO: 66666..शादाब खान ने इंग्लैंड में मचाई तबाही, 10 गेंद पर ही मारे 50 रन, अकेले लड़कर टीम को दिलाई जीत

VIDEO: 66666..शादाब खान ने इंग्लैंड में मचाई तबाही, 10 गेंद पर ही मारे 50 रन, अकेले लड़कर टीम को दिलाई जीत

0
VIDEO: 66666..शादाब खान ने इंग्लैंड में मचाई तबाही, 10 गेंद पर ही मारे 50 रन, अकेले लड़कर टीम को दिलाई जीत

T20 Blast 2023: पाकिस्तानी खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट में गेंद और बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तानी के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान ने इंग्लैंड में अपने क्लब ससेक्स की टीम से खेलते हुए 53 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के से 87 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली.

Image

कार्डिफ (Sophia Gardens, Cardiff ) में खेले गये मैच में ससेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए. इसके बाद 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लैमॉर्गन की टीम 8 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी. उसे 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Glamorgan vs Sussex, South Group

कार्डिफ़ के सोफिया गार्डन मैदान (Sophia Gardens, Cardiff ) पर ससेक्स के कप्तान रवि बोपारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि की Sussex की शुरुआत सही नहीं रही और 44 रन के स्कोर तक टीम ने चार विकेट गंवा दिए. मुश्किल परिस्थिति में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए पाक के शादाब खान ने अकेले जिम्मा संभाला.

शादाब खान ने अपने अंदाज में आतिशी बल्लेबाजी कि और अंत तक कोई भी उनको आउट नहीं कर सका. शादाब खान ने 53 गेंदों पर पांच चौके और पांच गगनचुंबी छक्कों की मदद से 87 रनों की नाबाद पारी खेली. इस तरह से ससेक्स की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया. ग्लैमॉर्गन के लिए सबसे अधिक तीन विकेट टिम वान डेर गुग्टेन ने हासिल किये.

मैच (Glamorgan vs Sussex, South Group) में जवाब में 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लैमॉर्गन की टीम ने 37 रन पर दो विकेट खो दिए. इसके बाद Glamorgan की टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही.

इसके चलते उनकी टीम लक्ष्य से दूर होती चली गई. ग्लैमॉर्गन की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी. टीम को आखिर में 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के शादाब ने बल्ले से 87 रन कूटने के बाद चार ओवर के स्पेल में 26 रन देकर एक विकेट भी अर्जित किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here