Home SPORTS 66666..पाक बल्लेबाज का शतक भी नहीं बदल सका अमेरिका की किस्मत, रोहित की कप्तानी में नेपाल ने रौंदा

66666..पाक बल्लेबाज का शतक भी नहीं बदल सका अमेरिका की किस्मत, रोहित की कप्तानी में नेपाल ने रौंदा

0
66666..पाक बल्लेबाज का शतक भी नहीं बदल सका अमेरिका की किस्मत, रोहित की कप्तानी में नेपाल ने रौंदा

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर (ICC Cricket World Cup Qualifier 2023) में छठे मैच में नेपाल ने यूएसए को 6 विकेट पराजित किया| इस तरह से नेपाल ने ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की टीम केवल 49 ओवर में 207 रनों पर ऑल आउट हो गई| इस आसान लक्ष्य को नेपाल ने 43 ओवर में अर्जित कर जीत दर्ज की।

हरारे (Takashinga Sports Club, Harare) में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए की टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। पहले खेलते हुए पहले 10 ओवर के अंदर यूएसए ने 18 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए। नेपाल के गेंदबाज करन केसी ने शुरूआती झटके दिए| अमेरिका की टीम शुरुआती झटकों से उठ नहीं पाई और लगातार विकेट गंवाती चली गई।

अमेरिका के पाक मूल के विकेटकीपर बल्लेबाज शायन जहाँगीर ने 79 गेंदों पर 100 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली| जहाँगीर ने शतक जड़कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। जहाँगीर ने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 3 छक्के उड़ाए। यूएसए की टीम 49 ओवर खेल पाई और 207 रनों पर ऑल आउट हो गई।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल के बल्लेबाजों ने भी सधी हुई शुरुआत की| नेपाल के सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्तेल ने 39 रन और आशिफ शेख ने 12 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये भीम शर्की ने एक छोर संभाले रखा और 77 रनों की नाबाद पारी खेली|

मध्यक्रम में रोहित पौडेल (16 रन) और कुशल मल्ला (13 रन) ने उनका साथ निभाया लेकिन वह भी जल्दी आउट हो गए। 4 विकेट 137 रनों पर गिरने के बाद भीम को दीपेंदर सिंह का साथ मिला। उन्होंने 39 नाबाद रन बनाये और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।

नेपाल टीम- कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल मल्ला, रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, भीम शर्की, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी.

यूनाइटेड स्टेट्स- स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, सैतेजा मुक्कमल्ला, एरोन जोन्स (कप्तान), गजानंद सिंह, शायन जहांगीर (विकेटकीपर), निसर्ग पटेल, जसदीप सिंह, नोस्थुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, काइल फिलिप.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here