Home SPORTS टीम इंडिया को मिला अगला युवराज सिंह, IPL में की छक्कों की बौछार, इंडियन क्रिस गेल के नाम से है मशहूर

टीम इंडिया को मिला अगला युवराज सिंह, IPL में की छक्कों की बौछार, इंडियन क्रिस गेल के नाम से है मशहूर

0
टीम इंडिया को मिला अगला युवराज सिंह, IPL में की छक्कों की बौछार, इंडियन क्रिस गेल के नाम से है मशहूर

आईपीएल में कई युवा प्रतिभा शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.

पंजाब के खिलाफ राजस्थान के कई युवा खिलाडियों ने दमदार प्रदर्शन किया. आईपीएल में युवराज सिंह ने काफी काबिलेतारीफ प्रदर्शन किया. हाल ही में आईपीएल में खेले गये एक मैच में राजस्थान के कई युवा खिलाड़ियों ने चौकाने वाला कारनामा किया.

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के बीच खेले गए मैच में राजस्थान के खिलाड़ी महिपाल लोमरोर (mahipal lomror) को आईपीएल में खेलने का मौका मिला. 21 वर्षीय ऑलराउंडर महिपाल लोमरोर ने मैच में महज 17 गेंद में 43 रन की ताबड़तोड़ रन बनाए.

अपनी इस छोटी सी आक्रमक पारी मे महिपाल ने चार गगनभेदी छक्के और दो दर्शनीय चौके लगाये. इस खिलाड़ी की इस पारी के बाद सोशल मिडिया पर इनको अगला गेल और युवराज बता रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला खिलाड़ी महिपाल लोमरोर को लंबे-लंबे हिट्स लगाने की वजह से जूनियर क्रिस गेल कहा जाता है.

महिपाल बल्लेबाजी के अलावा बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. आपको बता दें अंडर 14 वेरॉक शील्ड में लोमरोर ने फाइनल में 250 रन बना कर सबको हैरत में डाल दिया था. विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से ही पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज चंद्रकांत पंडित ने इस पारी की वजह से महिपाल को इंडियन क्रिस गेल कहा था.

खास बात यह है कि राजस्‍थान अंडर-14 और अंडर-16 टीम में महिपाल और ऋषभ पंत के एक साथ खेल चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स 21 साल के खिलाड़ी महिपाल ने अब तक 33 फर्स्ट क्लास मैचों में 39 की ज्यादा की औसत से 1953 रन बनाए हैं.

आईपीएल में सबसे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा बनने के बावजूद लोमरोर को डेब्यू का मौका नहीं मिल सका. राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के बाद महिपाल लोमरोने 8 आईपीएल मैचों में करीब 137 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here