भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 444 रन का टार्गेट दिया. शुबमन गिल और रोहित शर्मा ने मिलकर दूसरे सेशन में भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों जमकर बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर स्कॉट बौलेंड ने इस जोड़ी को तोड़ दिया. बौलेंड ने स्लिप में कैमरन ग्रीन के हाथों गिल को कैच आउट करवा दिया.
अब गिल के कैच पर बवाल मच गया है. स्क्रीन पर आउट शो होने के बाद स्टेडियम में चीटिंग-चीटिंग के नारे भी लगने शुरू हो गए. इतना ही नहीं कप्तान रोहित शर्मा भी चिल्ला पड़े. गिल आउट थे या नहीं, इसे लेकर लोग, क्रिकेट दिग्गज दो भागों में बंट गए हैं.
दरअसल रिप्ले में दिखा कि ग्रीन की उंगली गेंद के नीचे नहीं थी और गेंद मैदान पर टच हुई. कमेंटेटर्स का तो यहां तक कहना है कि थर्ड अंपायर ने एंगल को जूम करके तक नहीं देखा और फिर गिल को आउट दे दिया गया. स्क्रीन पर जैसे ही आउट शो हुआ. दूसरे छोर पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा भी चिल्ला पड़े नो. उन्होंने इस कैच के बारे में ऑनफील्ड अंपायर से भी बात की.