राशिद खान ने मचाया गदर, रबाडा को दिन में दिखाए तारे, 19 गेंदों पर खेली यादगार पारी, देखें VIDEO

राशिद खान ने मचाया गदर, रबाडा को दिन में दिखाए तारे, 19 गेंदों पर खेली यादगार पारी.

आईपीएल 2021 का 33वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए.

हैदराबाद की शुरूआत खराब रही टीम ने पहला विकेट डेविड वार्नर (0) के रूप में तीसरी गेंद पर खो दिया. हांलकी इसके बाद साहा (18), विलियमसन (18) और मनीष पांडे (17) ने धीमी पारीयां खेलकर टीम का स्कोर पचास के पार पहुंचाया.

आखिर में अब्दुल समद और राशिद खान ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को सम्मानजकर स्कोर पर लाकर छोड़ा. समद ने 21 गेंदो पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए. वहीं राशिद खान ने 19 गेंदो पर 21 रन बनाए. राशिद ने रबाडा के एक ओवर में ही छक्का और चौका लगाकर 14 रन कूट डाले. राशिद ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया.

दिल्ली की तरफ से कगिसो रबाडा ने 37 रन देकर 3 विकेट, एनरिच नोर्त्चे ने 04 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट आर अक्षर पटेल ने 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.

Leave a Comment