आईपीएल के इस सीजन के 33वें मैच में दिल्ली की टक्कर हैदराबाद से हुई.
SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाये. हैदराबाद की टीम ने पहले ओवर से लेकर आखिरी ओवर तक निरंतर विकेट गंवाती रही. SRH की टीम के लिए अब्दुल समद (28) ने सबसे ज्यादा रन बनाए.
दिल्ली की तरफ से एनरिक नॉर्खिया ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 4 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं रबाडा को 3 विकेट जबकि अक्षर पटेल ने 2 विकेट हासिल किये. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाज वार्नर पहले ओवर में पवेलियन लौट गये.
इसके बाद पांचवें ओवर में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा भी आउट हो गए. वहीं बल्लेबाज मनीष पांडे और केन विलियमसन भी छोटी सी साझेदारी के बाद लगातार ओवरों में आउट हो कर पवेलियन लौट गये.
स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद पर विलियमसन भी 18 रन बनाकर आउट हुए. मनीष पांडे ने 16 गेंदों पर 1 चौका जड़ते हुए 17 रन बनाये. केदार जाधव 3 रन बनाकर नोर्त्जे की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये.
हैदराबाद की तरफ से कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नही टिक सका. मैच में बार बार एक लडकी को दिखाया जा रहा था. आपको बता दें यह मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि SRH टीम के मालिक कलानिधि की बेटी हैं.
Boring batting by #SRH , the thrill of IPL last 3 overs are missing from #IPL2021
Only good thing that I see in this match is Her Smile 😊#DCvSRH pic.twitter.com/cCS5BkN9QZ
— Krishna ♡ (@P_krishna_) September 22, 2021
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की इस मिस्ट्री गर्ल का नाम काव्या मारन (Kaviya Maran) है. आपको बता दें काव्या ने चेन्नई से एमबीए किया है और अब उनका पूरा फोकस आईपीएल पर है.
काव्या मारन (Kaviya Maran) ने एमबीए की पढ़ाई की है ताकि वो अपने पिता कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) को उनके बिजनेस में मदद कर सके. गौरतलब है कि एसआरएच (SRH) उन्हीं की टीम है.
काव्या मारन (Kaviya Maran) कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) की बेटी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन (Dayanidhi Maran) की भतीजी हैं.