Home SPORTS VIDEO: जीत के बाद फूट-फूटकर रोये धोनी, जडेजा को गोद में उठाया, बेटी जीवा व रायडू को थमाई IPL ट्रॉफी

VIDEO: जीत के बाद फूट-फूटकर रोये धोनी, जडेजा को गोद में उठाया, बेटी जीवा व रायडू को थमाई IPL ट्रॉफी

0
VIDEO: जीत के बाद फूट-फूटकर रोये धोनी, जडेजा को गोद में उठाया, बेटी जीवा व रायडू को थमाई IPL ट्रॉफी

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, Final (Reserve day): चेआईपीएल (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में 214/4 का स्कोर बनाया| हालांकि बारिश के चलते चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला। फाइनल मुकाबले की आखिरी दो गेंद पर रविन्द्र जडेजा ने छक्का और चौका जड़ते हुए चेन्नई को आईपीएल का 5वीं बार चैंपियन बना दिया।

कल बारिश की वजह से फाइनल मुकाबला आज के लिए स्थगित कर दिया गया था और आज समय पर यह मुकाबला शुरू हुआ, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गुजरात के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने जबरदस्त 96 रनों की पारी खेली और गुजरात को 214/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने 67 रनों की साझेदारी।

शुभमन गिल 39 रन बनाकर रविन्द्र जडेजा का शिकार बने। उसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये साईं सुदर्शन ने पहले साहा के साथ मिलकर 64 रन जोड़े और फिर अंत में कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ तूफानी साझेदारी की। ऋद्धिमान साहा ने 39 गेंदों पर 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली, तो साईं सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाये।

चेन्नई के बल्लेबाज मैदान पर जब उतरे तो पहले ओवर की 3 गेंद बाद ही बरसात ने दस्तक दी और उसके बाद मैच दोबारा से शुरू हुआ और चेन्नई सुपर किंग्स को 171 रनों का लक्ष्य 15 ओवर में हासिल करना है। सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को तेज शुरुआत दी।

डेवोन कॉनवे ने 47 रनों की पारी खेली तो ऋतुराज ने 26 रन बनाये। मध्यक्रम में शिवम दुबे ने 32 रनों की नाबाद पारी खेली तो अजिंक्य रहाणे ने 27 तूफानी रन बनाये। इसके बाद अम्बाती रायडू ने अंत में आकर मैच का पासा चेन्नई की तरफ पलटा लेकिन मोहित शर्मा के लगातार दो विकेटों ने मैच में रोमांच बढ़ा दिया मोहित शर्मा ने पहले रायडू और फिर पहली गेंद पर एमएस धोनी को शून्य पर आउट किया।

मैच का नतीजा आखिरी ओवर में पहुंचा जहाँ चेन्नई को 13 रनों की जरूरत थी और मोहित शर्मा ने पहली 4 गेंदों पर 3 रन दिए और अंतिम दो गेंदों पर 10 रन जीत के लिए रह गए। चेन्नई के दिग्गज ऑलराउंडर जडेजा ने पहले छक्का लगाया और अंतिम गेंद पर चौका जड़ते हुए चेन्नई को चैंपियन बना दिया। जडेजा ने 6 गेंदों पर 15 नाबाद रन बनाये।

खेल से जुडी रोचक खबरों के लिए हमारे YouTube चैनल को सबस्क्राइब करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here