Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, Final: आईपीएल 2023 के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस का सामना चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है. आपको बता दें यह मैच रविवार को ही खेला जाना था.
हालांकि, बारिश की वजह से 28 मई का दिन धुल गया. अब आईपीएल 2023 का फाइनल मैच रिजर्व-डे में खेला जा रहा है. गौरतलब है कि बारिश की वजह से रविवार को टॉस भी नहीं हो सका था. सोमवार को चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
चेन्नई के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत धमाकेदार रही. गुजरात ने पहले खेलते हुए पावरप्ले में गुजरात ने बिना कोई विकेट गंवाए 62 रन बना लिए. गुजरात की पारी के सातवें ओवर में गुजरात को पहला झटका लगा.
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल धोनी की शानदार स्टंपिंग का शिकार हुए. सातवें ओवर में चेन्नई की तरफ से जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल का पैर बाहर निकला. ऐसे में 0.12 सेकंड के रिएक्शन टाइम में 41 साल के धोनी ने शुभमन को स्टंप कर दिया.
गुजरात टाइटंस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए. यह आईपीएल फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 आईपीएल फाइनल में 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया था.
गुजरात के लिए तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये साई सुदर्शन ने शानदार पारी खेली. हालांकि वह शतक से चूक गए और 47 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के की मदद से 96 रन बनाकर आउट हुए. पांड्या ने दो छक्के जड़ते हुए 21 रन बनाये.
Highest team totals in IPL playoffs
233/3 – GT vs MI, Ahmedabad, 2023 Q2
226/6 – PBKS vs CSK, Mumbai WS, 2014 Q2
222/5 – CSK vs DC, Chennai, 2012 Q2
214/4 – GT vs CSK, Ahmedabad, 2023 Final
208/7 – SRH vs RCB, Bengaluru, 2016 Final
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा, देशपांडे, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, महेश तीक्षणा।