Indian Premier League 2023: चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने कमाल किया है। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम ने गुजरात टाइटन्स को पहले क्वालीफायर में 15 रनों से हराया और फाइनल में पहुंचे वाली पहली टीम बन गई है।
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1661266920363159552
पहले क्वालिफायर (Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Qualifier 1) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में सिर्फ 157 रन ही बना पाई और 15 रनों से मैच हार गई। इस जीत के साथ चेन्नई की टीम आईपीएल के इतिहास में 10वीं बार फाइनल में पहुंचने वाली इकलौती टीम बन गई है।
https://twitter.com/CSKFansArmy/status/1661253695735226369
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Qualifier 1 में चेन्नई की तरफ से जडेजा, पथिराना, गायकवाड़ और कॉनवे ने शानदार प्रदर्शन किया| गुजरात के बल्लेवाज अपेक्षा के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके| CSK की जीत के बाद साक्षी स्टेडियम में ही जश्न मनाने लगी। वही जीवा धोनी ने माँ को गालों पर प्यार किया। इसके बाद जीवा धोनी अपने पिता से जा लिपटी। वहीं बेबी मलिंगा माँ के गले लगे।
Dube wife pic.twitter.com/x5q2BswXKl
— Cricket (@Crictadium) May 23, 2023
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Qualifier 1 Post Match Presentation
Player Of The Match: ऋतुराज गायकवाड़, Ruturaj Gaikwad (CSK)
TIAGO.ev Electric Striker Of The Match: राशिद खान, Rashid Khan (GT) – SR: 187.5
Herbalife Active Catch Of The Match: ऋतुराज गायकवाड़, Ruturaj Gaikwad (CSK)
Visit Saudi Beyond The Boundaries Longest 6: राशिद खान, Rashid Khan (GT) – 87 metres
https://twitter.com/IPL/status/1661079880833048576
RuPay On-The-Go 4s: ऋतुराज गायकवाड़, Ruturaj Gaikwad (CSK) – 7 Fours
UPSTOX Most Valuable Asset Of The Match: रविन्द्र जडेजा, Ravindra Jadeja (CSK) – 27 MVA pts
Dream11 Gamechanger Of The Match: रविन्द्र जडेजा, Ravindra Jadeja (CSK) – 102 Dream11 pts