आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबलों में आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल की टीम आमने-सामने होंगी.
हांलकी मैच से पहले एक बड़ी सामने आई है. हैदराबाद सनराइडर्स के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव हो गए है. जिसके बाद आईपीएल को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का आज चौथा मैच खेला जायेगा. जिसमें हैराबाद और दिल्ली कैपिटल आमने सामने होंगे. लेकिन इससे पहले मिली खबर ने सबकों चौंका दिया. बताया गया है कि हैदराबाद के तेज गेंदबाज नटराजन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. आईपीएल ने ऑफिशियल प्रैस रिलीज जारी कर इस खबर की पुष्टि की है.
खबर सामने आने के बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने आईपीएल के आयोजन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होने ट्विट करते हुए तंज कसा है.
माइकल वॉन ने अपने ट्वीट कर लिखा, ‘देखते हैं आईपीएल पिछले टेस्ट की तरह रद्द होता है या नहीं !!!!! मैं गारंटी देता हूं कि यह नहीं होगा.’
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट मैच को कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से रद्द कर दिया गया था. टीम इंडिया द्वारा पांचवा टेस्ट मैच नहीं खेले जाने पर इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया था.
बता दें कि टी नटराजन के संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है.नटराजन के संपर्क में आए ऑलराउंर विजय शंकर, टीम मैनेजर विजय कुमार, फीजियोथेरेपिस्ट श्याम सुंदर जे, डॉक्टर अंजना वन्नन, लॉजिस्टिक मैनेजर तुषार खेडकर औऱ नेट गेंदबाज पेरियासामी गणेशन आइसोलेशन में चले गए हैं.
टी नटराजन और विजय शंकर के अलावा हैदारबाद की टीम के अन्य सभी खिलाड़ी सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे. बोर्ड ने साफ किया है कि हैदराबाद और दिल्ली के बीच मुकाबला तय समय से खेला जाएगा. इससे पहले अप्रैल-मई में खेले गया आईपीएल का पहला चरण बायो-बबल में कोविड के मामले आने के बाद रद्द हुआ था.