SRH vs DC मैच से पहले राशिद खान व नबी हुए नाराज, तालिबान के ऐतिहासिक फैसले से पसरा सन्नाटा

आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत दुबई में हो चुकी है।

दुबई में आज आईपीएल का 33वां मैच हैदराबाद और दिल्ली की टीम के मध्य खेला जाना है. हालांकि इस बीच सन राइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी नाराज हो गए हैं।

गौरतलब है कि तालिबान की नई सरकार ने अफगानिस्तान में IPL 2021 के प्रसारण पर रोक लगा दी है। आपको बता दें आईपीएल 2021 के यूएई चरण को कथित ‘इस्लाम विरोधी सामग्री’ के कारण इस्लामिक स्टेट में प्रसारित नहीं किया जाएगा।

अफगानिस्तान अब इस्लामिक कानून के मनानेवाले तालिबान के नियंत्रण में है। तालिबान ने अफगानिस्तान में मनोरंजन के अधिकांश रूपों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें कई अन्य खेल भी शामिल हैं। वहीं अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा महिलाओं को खेलने से पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Mullah Mohammad Hasan Akhund Head Taliban Govt Mullah Baradar to Serve as  His Deputy Pakistan Media - मुल्ला हसन अखुंद संभालेंगे अफगानिस्तान में  तालिबान शासन की कमान – News18 Hindi

हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मीडिया मैनेजर और पत्रकार एम इब्राहिम मोमंद ने एक ट्वीट कर कहा, ‘इस्लाम विरोधी संभावित सामग्री, लड़कियों के नृत्य और महिलाओं की उपस्थिति के कारण, तालिबान के इस्लामिक अमीरात ने आईपीएल 2021 प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अफगानिस्तान में तालिबान ने पहले मैच से ही प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अफगानिस्तान में आईपीएल के बैन होने के बाद हैदराबाद के खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी काफी निराश, दुखी और असंतुष्ट हैं। वहीं तालिबान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने टेलीविजन पर कहा कि महिलाओं के लिए खेलना जरूरी नहीं है।

अफगानिस्तान में आईपीएल का प्रसारण रोक तालिबान ने देशभर के क्रिकेटप्रेमियों को निराश और मायूस व अपने फेवरेट खिलाड़ी को खेलता हुए देखने से महरूम कर दिया है।

Leave a Comment