Home SPORTS खोटे सिक्के ने दिलाई राजस्थान को जीत, 20 लाख के बैटर ने जड़ा 700 करोड़ का छक्का, हेटमायर-पड्डीकल का धमाल

खोटे सिक्के ने दिलाई राजस्थान को जीत, 20 लाख के बैटर ने जड़ा 700 करोड़ का छक्का, हेटमायर-पड्डीकल का धमाल

0
खोटे सिक्के ने दिलाई राजस्थान को जीत, 20 लाख के बैटर ने जड़ा 700 करोड़ का छक्का, हेटमायर-पड्डीकल का धमाल

Indian Premier League 2023: आईपीएल (IPL 2023) में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) के बीच धर्मशाला (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) के मैदान पर टूर्नामेंट का 66वां मैच खेला गया। मेहमान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए पंजाब की टीम को आमंत्रित किया|

पंजाब टीम ने जितेश शर्मा, सैम करन और शाहरुख खान की जबरदस्त पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 187/5 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया| जवाब में राजस्थान ने मुकाबले को 20वें ओवर में 4 विकटों से अपने नाम कर कर प्ले ऑफ़ में पहुंचने की अपनी उमीदों को जीवित रखा। वहीं हार के साथ ही पंजाब की टीम प्ले ऑफ़ की रेस से बाहर हो गयी है|

Punjab Kings vs Rajasthan Royals, 66th Match

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब के युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन का विकेट ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में ले लिया। उसके बाद अथर्वा तायडे ने 19 रन जबकि शिखर धवन 17 रन बनाकर आउट हो गए। मैच में लियम लिविंगस्टोन फ्लॉप रहे और केवल 9 रन का योगदान दे सके।

पहले खेलते हुए पंजाब ने 4 विकेट 50 रनों पर गंवा दिये। हालांकि जितेश शर्मा और सैम करन ने टीम को मुश्किल से निकाला| दोनों खिलाड़ियों के बीच 5वें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई। जितेश शर्मा ने 28 गेंदों पर 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।

अंत में सैम करन और शाहरुख़ खान ने छठे विकेट के लिए तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 73 रन जोड़े| इस तरह से पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 187/5 का स्कोर खड़ा किया। सैम करन 49 रनों पर नाबाद रहे तो शाहरुख़ खान ने 23 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Punjab Kings vs Rajasthan Royals, 66th Match

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर एक बार फिर बिना खाता खोले आउट हो गये। दूसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडीक्कल ने 73 रनों की साझेदारी की। जायसवाल और देवदत्त दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाये।

जायसवाल ने 50 रन बनाये तो देवदत्त ने 51 रनों की पारी खेली थी। कप्तान संजू सैमसन भी केवल 2 रनों पर आउट हो गए। मध्यक्रम में शिमरन हेटमायर ने ताबड़तोड़ 46 रन बनाये और टीम को जीत के करीब लेकर गए। अंत में रियान पराग ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाये लेकिन मैच 20वें ओवर तक गया|

आखिर ओवर में ध्रुव जुरेल ने राहुल चाहर की गेंद पर छक्का लगाकर राजस्थान को जीत दिला दी है। इस जीत के साथ राजस्थान ने अंक तालिका में 14 अंक प्राप्त कर लिए हैं और अभी भी प्लेऑफ्स की उम्मीदें जिन्दा रखी है। उनकी किस्मत का फैसला बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर रहेगा। राजस्थान की जीत से मुंबई एक स्थान नीचे पहुंच गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here