Home SPORTS 12 साल बाद दोहराया गया मुनाफ पटेल का महारिकॉर्ड, राजस्थान के 20 साल के गेंदबाज ने रचा इतिहास

12 साल बाद दोहराया गया मुनाफ पटेल का महारिकॉर्ड, राजस्थान के 20 साल के गेंदबाज ने रचा इतिहास

0
12 साल बाद दोहराया गया मुनाफ पटेल का महारिकॉर्ड, राजस्थान के 20 साल के गेंदबाज ने रचा इतिहास

12 साल बाद दोहराया गया मुनाफ पटेल का महारिकॉर्ड, राजस्थान के 20 साल के गेंदबाज ने रचा इतिहास.

आखिरी गेंद तक चले रोमांतक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किग्स को 2 रन से हरा दिया. दुबई में खेले गए आईपीएल के इस 32वे मुकाबले में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 185 रन बनाकर सिमट गई थी. जिसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 183 रन बना सकी.

अंतिम ओवर में पंजाब को जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी. टीम के पास 8 विकेट शेष थे. ऐसे में जीत केवल औपचारिकता नजर आ रही थी. लेकिन राजस्थान के 20 वर्षीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने आखिरी लम्हों में पंजाब के जबड़े से जीत छीन ली.

कार्तिक की पहली गेंद पर म एडम मोर्कन ने एक रन लिया. उसके बाद स्ट्राइक पर आए पूरन ने दूसरी गेंद डॉट खेली और तीसरी पर वो आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी पर आए दीपक हुड्डा ने चौथी बॉल डॉट खेली और वो पांचवी पर विकेटकीपर सैमसन को कैच थमा बैठे. अब अंतिम गेंद पर जीत के लिए 3 रन चाहिए थे लेकिन फैबियन एलन रन बनाने में नाकाम रहे. और मैच राजस्थान ने जीत लिया.

आईपीएल के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब किसी गेंदबाज ने 4 रन का बचाव किया है. इससे पहले 2009 में राजस्थान रॉयल्स के मुनाफ पटेल ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ आखिरी ओवर में 4 रन का बचाव किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here