Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad, 62nd Match: आईपीएल 2023(IPL 2023) में आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच टूर्नामेंट का 62वां मुकाबला खेला जा रहा है।
शुभमन गिल ने ठोका तूफानी शतक
Shubman Gill at 23 year is pure class and this wonderful inning had 22 ball 50, straight drive, cut, pull and short arm jab for six ❤️pic.twitter.com/KGfve7EHHc
— Shubman Gang (@ShubmanGang) May 15, 2023
इस अहम मुकाबले में मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक जमाया है। शुभमन गिल की यह आईपीएल करियर में पहली सेंचुरी है। उनके शानदार शतक की बदौलत गुजरात ने 188 रनों का स्कोर खड़ा किया है और हैदराबाद के सामने बड़ा लक्ष्य रखा है।
पांड्या-मिलर व राशिद खान हुए फ्लॉप
Today in modern day cricket, there isn’t any sight as beautiful as watching Shubman Gill yield his magic with a bat in his hands. ❤️pic.twitter.com/EDJXFtsoxK
— North Stand Gang – Wankhede (@NorthStandGang) May 15, 2023
टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जोकि पहले ओवर की तीसरी गेंद पर सही भी साबित रहा। भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी के आगे ऋद्धिमान साहा बेबस नजर आये और बिना खाता खोले स्लिप में कैच थमा बैठे।
लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के बीच 147 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी देखने को मिली, जिसमें सुदर्शन ने 47 रनों की पारी खेली। साईं सुदर्शन के विकेट गिरने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या 8 रन, डेविड मिलर 7 रन और राहुल तेवतिया 3 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। लेकिन एक छोर पर खड़े शुभमन गिल ने अपना पहला आईपीएल शतक पूरा कर लिया।
शुभमन के शतक के बाद भुवी का कहर, SRH ने चटकाई हैट्रिक
शुभमन गिल ने शुरुआत से ही जबरदस्त पारी खेली और उन्होंने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उसके बाद उन्होंने शतक पर पहुँचने के लिए 34 गेंदों का और सामना किया। शुभमन गिल ने 56 गेंदों पर अपना पहला शतक बनाया।शुभमन गिल ने 58 गेंदों का सामना करते हुए कुल 101 रन बनाये, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का लगा। पारी के अंतिम ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट प्राप्त किये, जिसमें भुवी को 3 विकेट मिले। इस दौरान टीम की हैट्रिक भी पूरी हुई। भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 5 विकेट प्राप्त किये।