Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, 60th Match: आईपीएल (IPL 2023) में आज (14 मई 2023) के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने 172 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है। इस मुश्किल लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम मात्र 59 रनों पर सिमट गई|
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, 60th Match में बैंगलोर ने 112 रनों से बड़ी जीत हासिल की है। यह आईपीएल का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है, जबकि राजस्थान के लिए यह दूसरा सबसे कम स्कोर आईपीएल इतिहास में हैं। इससे पहले साल 2009 में RCB के खिलाफ ही राजस्थान की टीम सिर्फ 58 रनों ढेर हो गई थी।
RCB के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाये जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं फाफ डू प्लेसी ने भी धीमी पारी खेलते हुए 44 गेंदों पर 55 रन बनाये, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। आखिर में अनुज रावत ने 11 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 29 रन बनाये।
जवाब में बैंगलोर ने राजस्थान को उन्हीं के गढ़ में 59 रनों पर ढेर कर दिया। RR के लिए सिर्फ शिमरन हेटमायर के बल्ले से रन निकले, जिन्होंने 35 रनों की लाज बचाऊ पारी खेली। बैंगलोर के लिए वेन पार्नेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट प्राप्त किये, वहीं माइकल ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा को 2-2 सफलताएँ मिली। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 विकेट हासिल हुआ। पर्नेल ने 14 करोड़ी सैमसन, 10 करोड़ी बटलर और एक करोड़ी रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाया|
Player Of The Match: वायने पर्नेल, Wayne Parnell (RCB) – 3 for 10 in 3 overs
TIAGO.ev Electric Striker Of The Match: अनुज रावतAnuj Rawat (RCB) – Strike Rate of 263.3
Dream11 Gamechanger Of The Match: ग्लेन मैक्सवेल, Glenn Maxwell (RCB) – 106 fantasy points
UPSTOX Most Valuable Asset Of The Match: ग्लेन मैक्सवेल, Glenn Maxwell (RCB) – 30.5 MVA points
In Match 6️⃣0️⃣ of #TATAIPL between #RR & #RCB
Here are the RuPay On-The-Go 4s, TIAGO.ev Electric Striker & Dream11 GameChanger of the match award winners. #RRvRCB@RuPay_npci | #RuPayCreditonUPI | #BeOnTheGo
@Tatamotorsev | #Tiagoev | #Goev@Dream11 | #SabKhelenge pic.twitter.com/YgGBcl1Aop— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
RuPay On-The-Go 4s: ग्लेन मैक्सवेल, Glenn Maxwell (RCB) – 5 Fours
Visit Saudi Beyond The Boundaries Longest 6: ग्लेन मैक्सवेल, Glenn Maxwell (RCB) – 98 meters
Herbalife Active Catch Of The Match: अनुज रावत, Anuj Rawat (RCB) – Catch to dismiss Sanju Samson (RR)