Mother’s Day 2023: माँ की मोहब्बत में डूबे पाक क्रिकेटर्स, मदर्स डे पर कोई गम में रोया तो कोई ख़ुशी में, देखें तस्वीरें

Mother’s Day 2023: आज यानि 14 मई 2023 को पूरी दुनिया मदर्स डे को त्यौहार की तरह मना रही है। हर कोई इस खास दिन अपनी माँ को गिफ्ट और मुबारकबाद दे रहे हैं| इस खास मौके पर एक्टर्स से लेकर क्रिकेटर्स तक, हर कोई सोशल मीडिया के जरिए अपनी मां के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

क्रिकेटर्स ने दी Mother’s Day 2023 की बधाई

मदर्स डे के मौके पर भारतीय क्रिकेटर्स विराट कोहली, रोहित, सचिन तेंदुलकर से लेकर शिखर धवन और कई खिलाड़ियों ने अपनी मां को एक खास मैसेज समर्पित किया| भारतीय क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि विदेशी क्रिकेटर्स भी अपनी माँ को बधाई देते हुए पोस्ट शेयर कर रहे हैं|

आपको बता दें हर किसी की जिंदगी में मां का महत्व काफी ज्यादा होता है, मां ही हमें जन्म देती है, हमारा ध्यान रखती है और एक अच्छा और सफल इंसान बनाने में मदद करती है। जिन्दगी की पहली गिनती माँ ही सिखाती है और हर मुश्किल परिस्थिति में हौसला बढाते हुए आगे बढाती है|

Mother’s Day 2023 कोहली ने जीता फैंस का दिल

https://twitter.com/imVkohli/status/1657636059612876800

मदर्स डे के खास मौके पर सभी क्रिकेटर्स ने अपनी मां को याद करते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) का पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि किंग कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की मां और अपनी मां सरोज की तस्वीरें शेयर कर उन्हें विश किया है।

सचिन ने माँ को किया Mother’s Day विश

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी मां के पैर छुते हुए नजर आ रहे है। सचिन ने कैप्शन में लिखा – आई की जगह कोई नहीं ले सकता है आई सिर्फ आई है…

https://twitter.com/surya_14kumar/status/1657657865405079564

वहीं सूर्यकुमार यादव, फिंच, बाबर आजम, रोहित व कई अन्य कई क्रिकेटर्स ने अपनी इस मौके पर बधाई दी और पोस्ट शेयर की|

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी मदर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं|पाकिस्तान के क्रिकेटर और मौजूदा T20I कप्तान बाबर आज़म ने अपनी माँ को जीवन भर उनके साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद देते हुए एक दिल को रुला देने वाली कहानी याद की।

उन्होंने उस समय को याद किया जब उन्होंने अपना पहला बल्ला 1500 पाकिस्तानी रुपये में खरीदा था और उनकी मां ने उन्हें अपनी बचत से सारे पैसे दिए थे। टीम इंडिया के क्रिकेटर कैफ ने लिखा “चलती फिरती हुई आँखों से अज़ान देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी, माँ देखी है”| कुछ खिलाड़ियों ने केवल अपनी मां के साथ अपनी तस्वीर लगाकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करना पसंद किया|

https://twitter.com/Umar96Akmal/status/1657608866841128960

पाक क्रिकेटर उमर अकमल ने लिखा है आपको मदर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरी मां…मैं आपको बहुत याद करता हूं ..आपकी अनुपस्थिति हमें बहुत दुखी करती है.. हम सभी भाई-बहन आपको बहुत याद करते हैं.. इस चरण में आप बहुत याद आते हैं, खासकर जब खुशी के अवसर की बात आती है..कोई भी आपकी अनुपस्थिति को पूरा नहीं कर सकता है। आपकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। मैं आपको अपने पूरे दिल और आत्मा से याद करता हूं… आई लव यू मां|

वहाब रियाज के अलावा पाक की जवेरिया खान, बिस्माह मारुफ़ ने भी मदर्स डे पर पोस्ट शेयर कर बधाई दी|

Leave a Comment