Mother’s Day 2023: आज यानि 14 मई 2023 को पूरी दुनिया मदर्स डे को त्यौहार की तरह मना रही है। हर कोई इस खास दिन अपनी माँ को गिफ्ट और मुबारकबाद दे रहे हैं| इस खास मौके पर एक्टर्स से लेकर क्रिकेटर्स तक, हर कोई सोशल मीडिया के जरिए अपनी मां के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दे रहे हैं।
क्रिकेटर्स ने दी Mother’s Day 2023 की बधाई
मदर्स डे के मौके पर भारतीय क्रिकेटर्स विराट कोहली, रोहित, सचिन तेंदुलकर से लेकर शिखर धवन और कई खिलाड़ियों ने अपनी मां को एक खास मैसेज समर्पित किया| भारतीय क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि विदेशी क्रिकेटर्स भी अपनी माँ को बधाई देते हुए पोस्ट शेयर कर रहे हैं|
आपको बता दें हर किसी की जिंदगी में मां का महत्व काफी ज्यादा होता है, मां ही हमें जन्म देती है, हमारा ध्यान रखती है और एक अच्छा और सफल इंसान बनाने में मदद करती है। जिन्दगी की पहली गिनती माँ ही सिखाती है और हर मुश्किल परिस्थिति में हौसला बढाते हुए आगे बढाती है|
Mother’s Day 2023 कोहली ने जीता फैंस का दिल
https://twitter.com/imVkohli/status/1657636059612876800
मदर्स डे के खास मौके पर सभी क्रिकेटर्स ने अपनी मां को याद करते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) का पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि किंग कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की मां और अपनी मां सरोज की तस्वीरें शेयर कर उन्हें विश किया है।
सचिन ने माँ को किया Mother’s Day विश
Happy Mother’s Day to my beautiful Mumma! Your unconditional love is what nousrishes me and all of us, and keeps us going. Love you ❤️ pic.twitter.com/Ca3LRm5t1v
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) May 14, 2023
https://twitter.com/babarazam258/status/1657721886883696641
वहीं सूर्यकुमार यादव, फिंच, बाबर आजम, रोहित व कई अन्य कई क्रिकेटर्स ने अपनी इस मौके पर बधाई दी और पोस्ट शेयर की|