Home SPORTS इरफान पठान की बीवी को बिना हिजाब देखकर मचल जाता है लोगों का मन, फिगर ऐसा कि देखते ही छूटने लगते हैं पसीने देखे खूबसूरत तस्वीरे

इरफान पठान की बीवी को बिना हिजाब देखकर मचल जाता है लोगों का मन, फिगर ऐसा कि देखते ही छूटने लगते हैं पसीने देखे खूबसूरत तस्वीरे

0
इरफान पठान की बीवी को बिना हिजाब देखकर मचल जाता है लोगों का मन, फिगर ऐसा कि देखते ही छूटने लगते हैं पसीने देखे खूबसूरत तस्वीरे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान रिटायमेंट लेने के इतने समय बाद भी सुर्खियों में बने रहते हैं, इसकी मुख्य वजह है कि वह अब तक क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। इरफान ने रिटायरमेंट के बाद कमेंट्री करना शुरू कर दिया था। वह मौजूदा समय में स्टार स्पोर्टस के लिए कमेंट्री करते हुए दिखाई देते हैं। इसके अलावा इरफान अभी लिजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया महाराजा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बहरहाल, इरफान ने भारत के लिए अपने इंटेरनेशनल करियर में कुल 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान की पत्नी सफा बेग अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. खूबसूरती के अलावा, सफा का पर्दा करना भी सुर्खियों में रहता है. इस बात को लेकर इरफान पठान पहले ही कहे चुके हैं कि वह उनकी खुद की पर्सनल च्वाइस है. सफा को कहीं भी स्पॉट किया जाता है तो वह पर्दे या नकाब में ही दिखाई देती हैं. लेकिन अब, उनकी एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसमें वह बिना नकाब के दिखीं.

भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) अक्सर अपनी पत्नी सफा बेग के साथ सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर करते रहते है, लेकिन उनकी पत्नी सफा बेग हमेशा हिजाब में नजर आती है और चेहरा नहीं दिखाती हैं

 

2016 में की थी शादी

इरफान और साफी की शादी 3 फरवरी, 2016 को हुई थी. सफा का जन्म अज़ीज़्याह, जेद्दा, सऊदी अरब में 28 फरवरी, 1994 में हुआ था. सफा ने मॉडल के रूप में काम किया है. सफा को इस काम के लिए उनके पारिवार से काफी सपोर्ट मिला था.

इरफान पठान के दो बेटे हैं. उनके पहले बेटे इमरान खान पठान का जन्म 20 दिसंबर, 2016 में हुआ था. इसके बाद 2021 में इरफान और सफा एक बार फिर माता पिता बने. उनके दूसरे बेटे का जन्म 28 दिसंबर, 2021 में हुआ था. इरफान ने दूसरे बेटे का नाम सुलेमान खान रखा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here