Home SPORTS पूरन की पावर हिंटिंग ने पलटा पासा, बेकार गई समद की पारी, एक ओवर में 5 छक्के लगा ठोके 31 रन

पूरन की पावर हिंटिंग ने पलटा पासा, बेकार गई समद की पारी, एक ओवर में 5 छक्के लगा ठोके 31 रन

0
पूरन की पावर हिंटिंग ने पलटा पासा, बेकार गई समद की पारी, एक ओवर में 5 छक्के लगा ठोके 31 रन

हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023  के 58वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दियाएक समय मैच हैदराबाद के पक्ष में थालेकिन प्रेरक मांकड़ और निकोलस पूरन की आतिशी बल्लेबाज़ी ने मैच का पासा पलट दियापारी के 16वें ओवर में हैदराबाद के अभिषेक ने 31 लुटाएजिसके बाद लखनऊ की जीत तय हो गई.

हैदराबाद ने बनाए 182 रन

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाएइस दौरान हेनरी क्लासेन ने 29 गेंदों पर 47 रन की पारी खेलीइसके अलावा अब्दुल समद ने 25 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से  37 रन बनाएहेनरी क्लासेन और अब्दुल समद के बीच छठे विकेट के लिए 40 गेंद में 58 रन की साझेदारी के दम पर सनराइजर्स बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहीक्लासेन ने 29 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाये जबकि समद ने 25 गेंद की पारी में एक चौका और चार छक्के जड़ेटीम के लिए अनमोलप्रीत सिंह (27 गेंद में 36), कप्तान एडेन मार्करम (20 गेंद में 28 रन ) और राहुल त्रिपाठी (13 गेंद में 20 रनअच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहेलखनऊ सुपरजायंट्स के लिए कप्तान क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लियेउन्होंने 13वें ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट चटकायेयुद्धवीर सिंहआवेश खानयश ठाकुर और अमित मिश्रा को एकएक सफलता मिली.

अभिषेक ने के एक ओवर में पड़े 5 छक्के

हैदराबाद के 182 रनों के लक्ष्य को लखनऊ ने तीन गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लियालखनऊ के लिए निकोलस पूरन और प्रेरक मांकड़ ने अपनी तूफानी से पूरा मैच पलट दियाअंतिम के 18 गेंदों पर टीम को जीत के लिए 24 रन बनाने थे और क्रीज पर ये दोनों बल्लेबाज थेलेकिन अंत तक दोनों ही क्रीज पर खड़े रहे और 19.2 ओवरों में ही लखनऊ ने 4 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से मुकाबले पर कब्जा कर लियामैच के हीरो निकलोस पूरन रहे जिन्होंने सिर्फ 13 गेंद पर 44 रन ठोक तबाही मचा दीवहीं मांकड़ अंत तक 45 गेंद पर 64 रन ठोक नाबाद रहे.

हैदराबाद के स्पिनर अभिषेक शर्मा को 16वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने मिलकर 5 छक्के जड़ दिएपहली गेंद पर स्टोइनिस ने छक्का मारादूसरा गेंद वाइड हुईफिर दूसरी गेंद पर स्टोइनिस ने छक्का उड़ा दियालेकिन  तीसरी गेंद पर स्टोइनिस आउट हो गएइसके बाद क्रीज पर पूरन आए और पूरन ने आते ही अंतिम की 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़ दिएइस तरह अभिषेक का ये ओवर काफी महंगा पड़ा और उन्हें 1 ओवर में कुल 31 रन पड़े.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here