मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए. इस दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Centuri) ने 103 रन की आतिशी पारी खेलकर अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा.
Suryakumar Yadav ने बनाई पहली आईपीएल Centuri
गुजरात टाइंटस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम पूरी प्लानिंग से साथ मैदान पर उतरी थी. पारी की शुरूआत करते हुए ईशान किशन और रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद से पिटाई करनी शुरू कर दी थी.
ईशान किशन 20 गेंदों में 31 और रोहित शर्मा ने 18 गेंदों में 29 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों के बीत पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई. हालांकिवढेरा निहाल आक्रामक बल्लेबाजी करने के चक्कर में 15 रन बनाकर आउट हो गए.
लेकिन मिडिल ऑर्डर में विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) और सूर्यकुमार यादव (सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Centuri)ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. विष्णु ने 30 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला उन्होंने 103 रनों की पारी खेली. सूर्या ने अपनी पारी में ४९ गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 11 छक्के लगाए. सूर्या ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना पहला शतक पूरा किया.
मुंबई: रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, विष्णु विनोद, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ़, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय
गुजरात: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, विजय शंकर अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी