राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 56वें मैच में टॉस जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स को पहले बैटिंग का न्योता दिया. केकेआर की कोशिश लगातार तीसरी जीत दर्ज कर 10 टीमों के पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंचने की है वहीं संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स जीत की पटरी पर लौटने को बेताब है. दोनों टीमों के 11 मैचों में एक समान 10-10 अंक हैं लेकिन बेहतर रनरेट की वजह से राजस्थान पांचवें वहीं केकेआर छठे नंबर पर है. युजवेंद्र चहल ने केकेआर के कप्तान नीतीश राणा को आउट कर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है. वह आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड को तोड़ा. कोलकाता ने राजस्थान को 150 रन का लक्ष्य दिया है.
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्द्धशतक
यशस्वी जायसवाल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 13 गेंद में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्द्धशतक पूरा किया है. उन्होने अपनी 54 रन की पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान केवल 11 गेंदों पर ही 50 रन बना डाले.