Chennai Super Kings vs Delhi Capitals, 55th Match: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने बुधवार को चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली. कप्तान धोनी ने आखिर में दो बड़े छक्कों की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन पर पहुंचा दिया.
दिल्ली के विरुद्ध चेन्नई के कप्तान धोनी (20, 9 गेंदें, 1×4, 2×6) ने खलील अहमद को आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. एक समय जब चेन्नई के रनों की गति पर अंकुश लग गया था तब धोनी ने स्कोर को आगे बढ़ाया. सीएसके ने आखिरकार 27 रनों से मैच (Chennai Super Kings vs Delhi Capitals, 55th Match) जीत लिया.
Chennai Super Kings vs Delhi Capitals, 55th Match के दौरान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी (Dhoni Wife Shakshi and Daughter Ziva) धोनी और बेटी स्टेडियम में थीं. साक्षी और जीवा, धोनी की धमाकेदार पारी से बहुत खुश दिखे. दोनों ने चेन्नई की टीम को जोरो-शोरो से चीयर किया.
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1656346122254970881
इससे पहले दिल्ली के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों को दबाव में रखा. चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका. चेन्नई की तरफ से शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 25 रन बनाये. रूतुराज गायकवाड़ ने 24, अंबाती रायुडू ने 23 और अजिंक्य रहाणे ने 21 रन का योगदान दिया.
चेन्नई के कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि दिल्ली के गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के सामने यह फैसला गलत साबित होता दिखा. मैच (Chennai Super Kings vs Delhi Capitals, 55th Match) में बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने शुरूआती दोनों बल्लेबाजों को आउट करके चेन्नई को अच्छी शुरूआत से वंचित कर दिया.
Pure Bliss to watch Ziva cheering for CSK 😍🤗 #CSKvDC #MSDhoni #Zivahttps://t.co/alZgY0aCFl
— Vinay (@vinayHere3) May 10, 2023
वहीं मिशेल मार्श ने तीन ओवर में सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट लिये. कुलदीप यादव और ललित यादव को भी एक एक विकेट हासिल हुआ. शिवम दुबे (Shivam Dubey Batting) ने चेन्नई की पारी का पहला छक्का 11वें ओवर में अक्षर को जड़ा. इसके बाद दो और छक्के जड़े लेकिन मिशेल मार्श की गेंद पर दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर को कैच दे बैठे.
हरफनमौला खिलाड़ी दुबे ने 12 गेंद में तीन छक्के जड़ते हुए 25 रन बनाये. मैच में रॉबिन उथप्पा अपनी पत्नी संग मैच देखने आये. रैना ने भी अपनी मौजूदगी से चेन्नई के फैन्स का उत्साह बढ़ाया. कई अन्य सेलब्रिटी भी CSKvsDC मैच में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में सफल रहे.