इधर आरसीबी मैच हार रही थी, उधर डगआउट में बैठकर गुल खिला रहा था कोहली का ये गेंदबाज?

सोमवार को आईपीएल में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया.

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सिर्फ 92 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद केकेआर ने 10 ओवर में 9 विकेट शेष रहते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की. मैच के दौरान जब के शेर ढेर हो रहे थे तब मैदान के बाहर अलग ही मैच खेला जा रहा था.

सोशल मीडिया पर आरसीबी टीम के गेंदबाज काइल जेमीसन की एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह डगआउट में बैठे हुए आरसीबी खेमे की ही एक लड़की को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

डगआउट में कप्तान विराट कोहली भी बैठे हुए हैं, लेकिन उनके चेहरे पर मैच को लेकर चिंता साफ झलक रही है, जबकि उनकी ही टीम इंडिया गेंदबाज अलग ही दुनिया में है और मुस्कुराते हुए नजर आ रहा है.

काइल जेमीसन की इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं. जिस समय की यह फोटो है, उस समय आरसीबी का स्कोर 54 रनों पर चार विकेट था. इस फोटो में जेमीसन के अलावा आरसीबी कैंप के सभी खिलाड़ियों की नजर मैदान पर है.

टीम के बैटिंग कोच संजय बांगर भी इस फोटो में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस फोटो के वायरल होते ही सनसनी मच गई और लोग तरह तरह के रिएक्शंस देने लग गए.

Leave a Comment