आईपीएल ऑक्शन में 17.50 करोड़ की भारी भरकम धनराशि में बिकने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. मुंबई के लिए आईपीएल खेल रहे कैमरन डोनाल्ड ग्रीन एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर है.
कैमरून ग्रीन एक ऑल-राउंडर के रूप में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलते हैं. आईपीएल 2023 में कैमरून ग्रीन का प्रदर्शन भी सराहनीय है. कैमरून ग्रीन अपनी टीम की जीत में लगातार बल्ले और गेंद से उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं.
आपको बता दें एमिली रेडवुड पेशे से एक न्यूट्रीशियन हैं. कैमरून ग्रीन की गर्लफ्रेंड रेडवुड की शिक्षा कार्टिन यूनिवर्सिटी से पूरी हुई है. आपको जानकर दुख होगा कि वह सीलिएक बीमारी से पीड़ित हैं. एमिली रेडवुड को अपनी इस बिमारी का पता सर्वप्रथम साल 2016 में लगा था.
सीलिएक बीमारी (Celiac disease) के कारण ही रेडवुड ग्लूटन फ्री डाइट लेती हैं. एमिली का जन्म 3 जून साल 1999 में पर्थ में हुआ था. आपको जानकर हैरानी होगी कि एमिली साल 2021 में कार्टिन यूनिवर्सिटी की प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैं.