Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans, 39th Match: आईपीएल 2023 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। गुजरात की टीम कोलकाता के विरुद्ध मैच में जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी और पिछली हार का बदला भी लेना चाहेगी।
वहीं, कोलकाता की नजरें गुजरात पर लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के बाद प्लेऑफ की रेस में बनी रहना चाहेगी। मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
गुजरात के आमंत्रण पर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य रखा है। पहले खेलते हुए कोलकाता ने 179 रन बनाये| KKR की तरफ से रहमनुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। गुरबाज ने 39 गेंद में 81 रन बनाए। उनकी पारी में सात छक्के और पांच चौके शामिल रहे।
उनके अलावा आखिर में 100वां आईपीएल मैच खेल रहे आंद्रे रसेल ने तीन छक्के जड़ते हुए 34 रन की पारी खेली। वहीं इन्फॉर्म बल्लेबाज रिंकू सिंह 20 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर भेजे गये शार्दुल ठाकुर खाता खोले बिना आउट हुए।
वेंकटेश अय्यर 14 गेंद में 11 रन का योगदान दे सके। कप्तान राणा ने तीन गेंद में चार रन बनाए। KKR की टीम ने सात विकेट खोकर 179 रन बनाए। गुजरात के लिए तीन विकेट लिए। नूर अहमद और जोशुआ लिटिल को दो-दो विकेट मिले।