Sri Lanka vs Ireland, 2nd Test: आयरलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के 4 खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली। श्रीलंका टीम के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब शीर्ष चार बल्लेबाजों ने टेस्ट की एक पारी में शतक बनाए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये तीसरी बार है जब टेस्ट मैच की एक पारी में टॉप 4 खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली।
Sri Lanka vs Ireland, 2nd Test
श्रीलंका के टॉप 4 बल्लेबाजों ने आयरिश टीम के विरुद्ध कप्तान शतकीय पारी खेली| श्रीलंका के दिमुथ करुणा रत्ने, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस और एंजलो मैथ्यू ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया| दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर 704 रन बना लिए हैं।
टेस्ट मैच में आयरलैंड के विरुद्ध श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज निशान मदुष्का ने 205 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 245 रनों का योगदान दिया। वहीं एंजलो मैथ्यूज ने 100 और दिमुथ करुणारत्ने ने 115 रन की पारी खेली।
दोहरे शतक में 11 छक्के जड़कर मेंडिस श्रीलंका की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने। कुशल मेंडिस ने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने के मामले में लारा, संगकारा, गेल, इंजमाम, शाहिद अफरीदी जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ा। आपको बता दें टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड वसीम अकरम (12 सिक्स) के नाम है।